Team Indias Performance IN T20I 2022: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने 2022 में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते. दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से लगभग दोगुने, लेकिन फिर भी टीम के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम टी20 एशिया कप के फाइनल में जगह नहीं बना सकी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की बात करें, तो वहां भी उसे सेमीफाइनल में हार मिली थी. वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद अब नए टी20 कप्तान बनाए जाने की चर्चा है. इसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे आगे है. इसकी बड़ी वजह भी है. वे बतौर कप्तान अपने पहले ही आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 के नए सुपरस्टार बनकर उभरे.
टी20 टीम की इस समय सबसे अधिक चर्चा हो रही है. भारतीय टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कई सीनियर खिलाड़ी टीम में नहीं होंगे. ऐसे में अभी से नए कोच और नए कप्तान की बात हो रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें, तो उसने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट में खराब शुरुआत के बाद भी टीम खिताबी दौरे में जगह बनाने में सफल रही थी.
3 सीरीज में किया क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने साल 2022 में तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. साल की शुरुआत उसने वेस्टइंडीज पर 3-0 से जीत के साथ की. इसके बाद उसने श्रीलंका को 3-0 से मात दी. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर रही. इसके बाद टीम ने आयरलैंड को 2-0 से, इंग्लैंड को 2-1 से और वेस्टइंडीज को 4-1 से मात दी. इसके बाद हुए एशिया कप में टीम 5 में से 3 ही मैच जीत सकी. 2 में उसे हार मिली. टीम फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी. इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से और साउथ अफ्रीका से 2-1 से जीत मिली. फिर टी20 वर्ल्ड कप में टीम 6 में से 4 मैच जीतने में सफल रही. 2 में उसे हार मिली. साल की अंतिम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 1-0 से जीत मिली.
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड दूसरे पर रहे
साल 2022 की बात करें, तो टीम इंडिया ने 40 में से 28 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले जीते. 10 में उसे हार मिली. एक मैच टाई रहा, जबकि एक का रिजल्ट नहीं आया. इंग्लैंड ने 27 में से 15 और न्यूजीलैंड ने 22 में से 15 टी20 जीते. यानी दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहीं. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता. यह उसका ओवरऑल दूसरा टाइटल है. पाकिस्तान को 14 तो ऑस्ट्रेलिया को 12 टी20 में जीत मिली.
सूर्या ने 1100 से अधिक रन बनाए
सूर्यकुमार यादव ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाए. वे 1000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी रहे. सूर्या ने 31 पारियों में 47 की औसत से 1164 रन बनाए. 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाया. पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 996 रन के साथ दूसरे और विराट कोहली 781 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे. बाबर आजम और सिकंदर रजा ने 735-735 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rohit sharma, Suryakumar Yadav, T20 World Cup, Team india, Virat Kohli
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा
रश्मिका मंदाना से समांथा तक, ये 5 हसीनाएं कमाती हैं करोड़ों, जानिए किसके पास है कितनी संपत्ति
IND vs AUS, 3rd ODI: करो-मरो के मैच में रोहित फ्लॉप बैटर को देंगे आखिरी मौका! प्लेइंग-11 में एक बदलाव तय