विश्व कप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में होगा. (AFP)
नई दिल्ली: टीम इंडिया को साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से करनी है. भले ही टीम खेल के सबसे छोटे प्रारूप के साथ नए साल का शुभारंभ कर रही हो लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का फोकस इस साल पूरी तरह से वनडे क्रिकेट पर है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि टीम इंडिया का क्रिकेट कैलेडर इस बात की गवाही दे रहा है. साल 2023 में भारत की टीम को कुल 18 वनडे मैच खेलने हैं. 50 ओवरों के क्रिकेट में भारत इस साल किसी भी अन्य देश के मुकाबले सबसे ज्यादा मैच खेलने जा रहा है.
इस साल 50 ओवरों का विश्व कप साल के अंत में भारत की धरती पर ही खेला जाना है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने पूरा शेड्यूल वनडे को ध्यान में रखकर ही बनाया है. भारत के अलावा पड़ोसी देश बांग्लादेश भी इस साल कुल 18 वनडे मैच खेलने जा रहा है. इस फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम 15 और ऑस्ट्रेलिया 14 मैच खेलेगा.
कंगारुओं का टेस्ट पर फोकस
भले ही इस साल सभी बड़े देशों ने वनडे विश्व कप को देखते हुए इस फॉर्मेट में अपने मुकाबलों में इजाफा किया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को फोकस अब भी टेस्ट क्रिकेट पर ही नजर आता है. इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम सर्वाधिक 13 टेस्ट मैच खेलने वाली है. इसके बाद दूसरा नंबर भारत और इंग्लैंड हैं. भारत इस साल आठ टेस्ट खेलेगा. पाकिस्तान की टीम सात और श्रीलंका-बांग्लादेश 5-5 टेस्ट मैच खेलने वाले हैं.
टी20 में भी भारत के मैचों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. भारत इस साल 17 टी20 मैच खेलने वाला है. बांग्लादेश इस फॉर्मेट में 16 और इंग्लैंड 13 मुकाबले खेलेगा. हैरान करने वाली बात यह है कि अबतक जारी शेड्यूल के अनुसार पाकिस्तान 2023 में महज आठ ही टी20 मुकाबले खेलने जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia Cricket Team, Rohit sharma, Team india, World cup 2023