होम /न्यूज /खेल /टीम इंडिया के 'अनसंग हीरो' रघु ने जीता दिल, जानें क्यों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

टीम इंडिया के 'अनसंग हीरो' रघु ने जीता दिल, जानें क्यों सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर भारत के साइड-आर्म थ्रोअर रघु की हो रही तारीफ (Rajan Rai/Twitter)

सोशल मीडिया पर भारत के साइड-आर्म थ्रोअर रघु की हो रही तारीफ (Rajan Rai/Twitter)

T20 World Cup 2022: बांग्लादेश के रन-चेज के दौरान बारिश के कारण खेल रुक गया था और जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो आउटफील्ड का ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़े.
भारत ने सुपर 12 राउंड में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया.
भारत का सुपर 12 राउंड का अगला मैच जिम्बाब्वे से होगा.

नई दिल्ली. भारत के साइड-आर्म थ्रोअर रघु कमेंटेटर हर्षा भोगले द्वारा एक खुलासा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे. हर्षा भोगले ने खुलासा किया था कि कैसे बारिश की रुकावट के बाद मैच फिर से शुरू होने पर भी रघु अपने हाथ में ब्रश लेकर इधर-उधर भाग रहे थे. भारत ने एडिलेड ओवल में बांग्लादेश को बारिश से बाधित मैच में 5 विकेट से मात दी. विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों पर सवार होकर भारत ने कुल 184 का स्कोर बनाया था. 185 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 66 रन बना लिए थे, लेकिन तभी अचानक बारिश शुरू हो गई.

इसके बाद मैदान गीला हो गया और खिलाड़ियों को इस पर दौड़ने में परेशानी हो रही थी. गीले पैच की वजह से मिट्टी का कुछ हिस्सा खिलाड़ियों के जूतों में फंस सकता था और इससे परेशानी होती. इसके अलावा उस सतह पर फिसलने की संभावना हमेशा बनी रहती थी. इसलिए भारत के सपोर्ट स्टाफ रघु को ब्रश लेकर इधर-उधर भागते देखा गया, ताकि वह उन खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा कर सकें जो चाहते हैं कि उनके जूते साफ हों, खासकर उनके स्पाइक्स.

विराट कोहली को ICC ने खास पुरस्कार के लिए चुना, लेकिन डेविड मिलर का शतक ना बन जाए रोड़ा

यह जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर रघु की तारीफों के पुल बंधने लगे. फैन्स ने सोशल मीडिया पर रघु की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘अनसंग हीरो’ कहा.

विराट कोहली (44 रन पर नाबाद 64) और केएल राहुल (32 रन पर 50 रन) के लिए 6 के सौजन्य से कुल 184 रन बनाने के बाद भारत ने फील्डिंग शुरू की. बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास ने 27 गेंदों में 60 रन बना डाले और वह भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे, लेकिन केएल राहुल की शानदार डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें रनआउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

T20 world cup 2022: गावस्कर का अजीब बयान, कहा- भारत नहीं जीता, बांग्लादेश की टीम मैच हारी है

बारिश के बाद संशोधित लक्ष्य 16 ओवर में 151 रन का रखा गया. अंत में बांग्लादेश 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाया और मैच हार गया. भारत के अब चार मैचों में छह अंक हो गए हैं और उसे अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अपने आखिरी सुपर-12 मैच में जिम्बाब्वे को हराना होगा.

Tags: India vs Bangladesh, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें