होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup में भारत के खराब प्रदर्शन का IPL से खास कनेक्शन, जानें कब से मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

T20 World Cup में भारत के खराब प्रदर्शन का IPL से खास कनेक्शन, जानें कब से मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

महेंद्र सिंह धोनी ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ते हुए विभाजित कप्तानी पर बयान दिया था. (AP)

महेंद्र सिंह धोनी ने सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ते हुए विभाजित कप्तानी पर बयान दिया था. (AP)

T20 World Cup 2021: भारतीय टीम टी20 विश्व कप में आज अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) से दो-दो हाथ करेगी. भारत अपने पह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत (India) क्रिकेट का सुपर पावर है. यह बात ज्यादातर वक्त सही होती है. लेकिन अगर T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) हो रहा है तो यह बात मुश्किल से ही सही हो पाती है. साल 2009 से ही यह स्थिति बनी हुई है. साल 2009 से जितने भी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) हुए, उनमें भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता रहा है. हालांकि, यह बात और दिलचस्प है कि 2007 में पहली बार हुए T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2007) का चैंपियन भारत ही बना था बना था. यूएई और ओमान में खेले जा रहे मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत (Team India) अपने पहले दो मैच हार चुका है. इससे सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें कमजोर हो गई हैं, हालांकि यह उम्मीद टूटी भी नहीं हैं.

    T20 वर्ल्ड कप के लिए सन 2007 और 2008 गेम चेंजर कहे जा सकते हैं. 2007 में पहली बार इस फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप हुई जिसे भारत ने जीता. बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट की ताकत तुरंत पहचानी और 1 साल के भीतर आईपीएल लांच कर दिया. आईपीएल भारत ही नहीं दुनियाभर के क्रिकेटरों के लिए गेम चेंजर हुआ. बोर्ड मालामाल हो गया. क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होने लगी. इंटरनेशनल क्रिकेटर ही नहीं, भारत के घरेलू क्रिकेटर भी करोड़पति हो गए. लेकिन इंटरनेशनल टी20 मैचों में खासकर टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हालत खस्ता होने लगी.

    साल 2009 में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ. भारतीय टीम, जिसने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वह दूसरे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचा. यहां तक कि वह टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में लगातार तीन मैच हार गया. साल 2009 का किस्सा 2010 और 2012 में भी दोहराया गया. भारत तीसरे और चौथे टी20 चौथे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा. यानी भारत ने लगातार तीन टी20 वर्ल्ड कप में नाकामी की हैट्रिक बनाई.

    भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की नाकामी 2014 में टूटी जब वर्ल्ड कप भारत में खेला गया. इस बार पूरी दुनिया को उम्मीद थी कि भारत अपनी मेजबानी में यह वर्ल्ड कप जीत लेगा. श्रीलंका ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उसने भारत को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती. इसके बाद 2016 में भी टी20 वर्ल्ड कप हुआ. भारत इस बार सेमीफाइनल तक पहुंचा लेकिन फाइनल उससे दूर ही रहा.

    अब 2021 में सातवां टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. इस बार भी भारत का सेमीफाइनल का रास्ता आसान नहीं दिख रहा है. वह करो या मरो के समीकरण में फंस गया है. क्रिकेट की खूबी देखिए कि जो भारत इस खेल का सुपर पावर है, उसके फैंस स्कॉटलैंड और नामीबिया की जीत की दुआएं कर रहे हैं, ताकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल के रास्ते में उम्मीद की किरण दिख जाए.

    Tags: Cricket news, India, IPL, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021, Team india

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें