WTC Final: टीम इंडिया (Team India) टेबल में अभी चौथे स्थान पर है. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम को हालांकि खिताबी मुकाबले में हार मिली थी. दूसरे सीजन के मुकाबले अभी चल रहे हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी टेस्ट टीम के कप्तान हैं और भारतीय टीम टेबल में चौथे नंबर पर हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए उसे बचे 6 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे. टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश से (IND vs BAN) 2 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से घर में फरवरी-मार्च में 4 मैचों की सीरीज खेलनी है. यह दोनों ही सीरीज बेहद अहम रहने वाली है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की बात करें, तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम टाॅप पर है. उसके 75 फीसदी अंक हैं. कंगारू टीम को अब तक 8 मैच में जीत मिली है. एक मुकाबला गंवाया, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे. साउथ अफ्रीका की टीम 60 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. उसने 6 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की 17 दिसंबर से शुरू हो रही है. मेजबान कंगारू टीम यहां जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी.
भारत चौथे स्थान पर
श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. उसने 5 मैच जीते हैं. 4 में हार मिली जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरी ओर टीम इंडिया 52.08 फीसदी अंक के साथ चौथे नंबर पर है. उसने 6 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे शिकस्त खानी पड़ी है. 2 मुकाबले ड्रॉ रहे. इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराकर टेबल में 5वें नंबर पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान की टीम छठे नंबर पर खिसक गई है.
PAK vs ENG: बाबर ये तूने क्या किया? बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत से ज्यादा मिली हार
इंग्लैंड की टीम हालांकि फाइनल की रेस से बाहर हाे चुकी है. उसने अब तक 9 मैच जीते, 8 हारे जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे. उसके 44.44 फीसदी अंक हैं. पाकिस्तान की टीम 42.42 फीसदी अंक के साथ छठे स्थान पर है. उसे सिर्फ 4 ही टेस्ट में जीत मिली है. 5 टीम ने गंवाए जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे. पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम अभी 8वें स्थान पर है. मौजूदा सीजन में उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट जीत सकी है. 6 में हार मिली, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England, Pakistan, Rohit sharma, Team india, World test championship, WTC Final
हार के 5 नहीं, बस एक ही है कारण, जिससे रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने गंवा दी वनडे सीरीज
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS