नई दिल्ली. अपने पहले खिताबी की तलाश में जुटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) के प्लेऑफ में जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस ने उसकी मदद की, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की शनिवार को हार के साथ बैंगलोर को प्लेऑफ का टिकट मिला. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई टीम ने सीजन के 69वें मैच में दिल्ली को 5 विकेट से मात दी. इससे दिल्ली का सफर खत्म हो गया लेकिन बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई. इस बीच विराट कोहली का पुराना ट्वीट वायरल हो गया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह ट्वीट 3 साल पुराना है. रोहित शर्मा ने साल 2019 में विराट को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया था. रोहित ने लिखा था, जन्मदिन मुबारक को विराट, आपका आने वाला साल खुशियों से भरा रहे. ईश्वर कृपा करे.
इसे भी देखें, रोहित शर्मा ने आरसीबी को कहा- ऑल द बेस्ट तो विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस से ‘मिलाए हाथ’
इसके रिप्लाई में विराट ने केवल इतना ही लिखा- थैंक्स रोहित. अब विराट का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. विराट ने इस बीच शनिवार को भी एक ट्वीट किया था. इसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हाथ मिलाने वाला इमोजी पोस्ट किया था.
बता दें कि आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जगह बनाई है. बैंगलोर टीम तालिका में चौथे स्थान पर रही. उसने 14 में से 8 मैच जीते और 16 अंक हासिल किए. लखनऊ और राजस्थान ने 9-9 मैच जीते जबकि गुजरात ने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की.
अब क्वालिफायर-1 में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे जबकि 25 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, Rohit sharma, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम