स्टीव स्मिथ दोबारा बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान?
एशेज सीरीज के पहले मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर जिताने वाले स्टीव स्मिथ को अब दोबारा कप्तान बनाने की मांग होने लगी है. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्टीवन स्मिथ को फिर से टीम का कप्तान बनाए जाने के किसी भी संभावना से इनकार किया है. सिडनी मॉर्निग हेराल्ड से बातचीत करते हुए एडिंग्स ने कहा, स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाना हमारी योजना में भी नहीं है. हमारे पास पहले ही एक कप्तान है, जो शानदार काम कर रहे हैं. स्मिथ सिर्फ टीम में वापस आए हैं, हमने इस बारे में सोचा भी नहीं है और न ही बोर्ड की बैठक में इस पर कोई चर्चा की है.'
एक साल बाद स्मिथ-वॉर्नर की वापसी
स्मिथ की एक साल के प्रतिबंध के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 251 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा, 'हम खुश हैं कि स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट वापस आ गए हैं. हमारा काम लड़कों को टीम में लाना और उन्हें सही तरीके से खेलना है, जो कि वे कर रहे हैं.'
.
Tags: Sports news, Steve Smith, Steven smith, The Ashes
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते थे राज कपूर और राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव ही बन गए 'विलेन', और फिर जो हुआ....
औरों से जरा हटके हैं जडेजा की पत्नी रिवाबा, भारतीय परिधान में ढाती हैं गजब का कहर
रवींद्र जडेजा की MLA पत्नी रिवाबा के पास 1 करोड़ के तो गहने ही हैं, आलीशान घर अलग, नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे