भारत ने लो स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी. (Screengrab)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. लो स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत मिली. टर्न लेती पिच पर बैटर के लिए रन बनाना आसान नहीं था. इकाना की पिच को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी इसकी जमकर आलोचना की है. मैच के बाद जब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mahabrey) से पिच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहते हुए अपना पीछा छुड़ा लिया कि इसपर जवाब क्यूरेटर दे सकते हैं.
लखनऊ टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी. मेहमान टीम की ओर से कोई भी बैटर 20 रन भी नहीं बना सका. 100 रन के टारगेट को भारतीय टीम एक गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर पाई. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से एक भी सिक्स नहीं लग सका.
यह भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव के कोच कैसे बन गए युजवेंद्र चहल? SKY ने खोला राज.. यकीन ना हो तो VIDEO देख लीजिए
सूर्यकुमार यादव सबसे धीमी पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड कैसे ले उड़े? यहां जानिए सबकुछ
पारस म्हाम्ब्रे ने मैच के बाद कहा , ‘पिच के बारे में सवाल का जवाब क्यूरेटर ही दे सकते हैं. हमें पता था कि यह चुनौतीपूर्ण होगा और शुक्र है कि हमने मैच पर नियंत्रण बनाये रखा. 120-130 का स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था. हमने उन्हें 99 रन पर रोका जो हासिल किए जाने लायक स्कोर था.’
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने (अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की. भारत ने अतिरिक्त स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल को उतारने के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक को बाहर रखा. चहल ने दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट लिया. म्हाम्ब्रे ने कहा , ‘हमें लगा था कि अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत होगी और इसीलिए चहल को रखा गया. उसने शानदार गेंदबाजी की.’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलाजाएगा .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Team india