बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को 'द हंड्रेड' में नहीं मिला कोई खरीददार. (Twitter/PCB)
नई दिल्ली. पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के चाहने वाले प्रशंसको को बड़ा झटका लगा है. हाल के दिनों में इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल से सभी को प्रभावित किया है. इसके बावजूद इंग्लैंड की प्रतिष्ठित लीग ‘द हंड्रेड’ में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. यही नहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड और कीवी स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज भी इस बार ड्राफ्ट में जगह नहीं बना पाए हैं.
शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को मिला खरीददार:
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जहां इस बार कोई खरीददार नहीं मिला है. वहीं शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. अफरीदी को वेल्श फायर ने एक लाख पाउंड यानि करीब एक करोड़ की धनराशि के साथ अपने साथ जोड़ा है. पिछले साथ वेल्श की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी.
यह भी पढ़ें- वनडे में 7000 रन और 300 विकेट, महज 3 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड
23 मार्च को हुआ ड्राफ्ट का ऐलान:
बीते 23 मार्च (गुरुवार) को ‘द हंड्रेड’ के लिए खिलाड़ियों को ड्राफ्ट किया गया है. इसके साथ ही आठों टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी-अपनी टीमें पूरा कर ली हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ‘द हंड्रेड’ के तीसरे एडिशन का आगाज एशेज के बाद होगा. सभी टीमों के पास फिलहाल 14-14 खिलाड़ी हैं. टीमें वाइल्ड कार्ड के जरिए दो-दो और घरेलू खिलाड़ियों को जोड़ सकती हैं.
.
Tags: Babar Azam, Mohammad Rizwan, Shaheen Afridi, The Hundred
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा