होम /न्यूज /खेल /मछली पकड़ने का इतना शौक की छोड़ दी टीम मीटिंग...दो खिलाड़ियों को अनोखे कारणों से मिली सजा

मछली पकड़ने का इतना शौक की छोड़ दी टीम मीटिंग...दो खिलाड़ियों को अनोखे कारणों से मिली सजा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट के मैदान में की थी बड़ी गलती. (PTI)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट के मैदान में की थी बड़ी गलती. (PTI)

क्रिकेट के खेल में कई खिलाड़ियों द्वारा नियमों के उल्लंघन किए गए. जिसके बाद उन्हें सजा का भुगतान भी करना पड़ा. उनमें से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एंड्रयू साइमंड्स ने फिशिंग के चक्कर में छोड़ी थी टीम मीटिंग.
शाहिद अफरीदी ने किया था बॉल काटने का प्रयास.

नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी अपने खेल से लोगों का ध्यान आकर्षित ही नहीं करते हैं. बल्कि कई बार यही खिलाड़ी ऐसी गलतियां करते हैं जिसके कारण उन्हें सजा भुगतनी पड़ती है. कई खिलाड़ियों को इस तरह की सजा का शिकार होना पड़ा है. लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने कुछ अनोखे कारनामें कर सजा का भुगतान किया है. इन दो खिलाड़ियों में पाकिस्तान के पूर्व स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स शामिल हैं.

पहले एड्रयू साइमंड्स की बात करें तो उन्हें मछली पकड़ने में कापी दिलचस्पी थी. लेकिन उनका यह शौक क्रिकेट में काफी महंगा पड़ गया. दरअसल, दिग्गज खिलाड़ी ने 2008 में फिशिंग को एक टीम मीटिंग को तौल दिया और फिशिंग को पहले रखा. उन्होंने मीटिंग छोड़ने का फैसला किया और मछली पकड़ने चले गए. हालांकि, मीटिंग के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. इस हरकत के बाद साइमंड्स को घर वापस भेजने का फैसला किया गया. इस बारे में विचार किया गया कि उन्हें घर पर रहने के लिए कुछ समय देना चाहिए.

" isDesktop="true" id="5143005" >

शाहिद अफरीदी ने काटी गेंद

पाकिस्तान के जाने-माने खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी अजीबोगरीब कारनामा कर सजा भुगती थी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा था. उस दौरान अफरीदी की एक हरकत कैमरे में कैद हो गई जिसमें वह गेंद काट रहे थे. उन्होंने आईसीसी के गेंद से छेड़छाड़ के नियम का उल्लघंन किया जिसके कारण उन्हें दो टी20 मैच से बाहर कर दिया गया था.

मामले में नया मोड़, पंत ने DDCA को बताया- कार को गड्ढे से बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

हालांकि नियमों के उल्लंघन करने के बाद अफरीदी ने अपनी गलती को स्वीकार किया. उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि मैच के दौरान गर्मागर्मी के कारण उन्होंने यह गलती की. यह स्वीकार करने के बाद शाहिद अफरीदी ने माफी भी मांगी.

Tags: Andrew Symonds, Australia, Pakistan, Shahid afridi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें