नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 150 रन बनाए. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने शानदार 93 रन की पारी खेली. जबकि एमएस धोनी के बल्ले से 26 रन निकले. जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में पूरा कर लिया. इस हार के बाद आईपीएल 2022 में सीएसके का सफर समाप्त हो गया.
इस सीजन में सीएसके की यह 10वीं हार थी. आईपीएल 2022 में चेन्नई की टीम सिर्फ 4 मैच जीत पाई. 8 अंकों के साथ टीम अंकतालिका में 9वें स्थान पर रही. 15वें सत्र में पूरे सीजन चेन्नई की टीम संघर्ष करती रही. उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. आईपीएल इतिहास पर नजर डाली जाए तो ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सत्र में चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 400 रन नहीं बना सका.
ऋतुराज टॉप स्कोरर
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे. इस सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए सभी 14 मैच खेले जिनमें 368 रन बनाए. 15वें सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. उनके अलावा शिवम दुबे 11 मैच में 289 रन, अंबाती रायुडू 13 मैच मैच में 274 रन, डेवोन कॉनवे 7 मैच में 252 रन, मोईन अली 10 मैच में 244 रन, एमएस धोनी 14 मैच में 232 रन, रॉबिन उथप्पा 12 मैच 230 रन बना पाए. कुल मिलाकर इस सीजन में सीएसके का कोई बल्लेबाज 400 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.
यह भी पढ़ें
IPL 2022: RR के बल्लेबाज की पत्नी पर कमेंट करके ट्रोल हुए गावस्कर, कमेंट्री से हटाने की भी उठी मांग
एक सीजन में 400 रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस सत्र को अगर छोड़ दिया जाए तो सीएसके के लिए प्रत्येक सीजन में किसी न किसी बल्लेबाज ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. आइए आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं. साल 2008 सुरेश रैना और एमएस धोनी, साल 2009 सुरेश रैना और मैथ्यू हेडन, साल 2010 सुरेश रैना और मुरली विजय, साल 2011 सुरेश रैना, मुरली विजय और माइकल हसी, साल 2012 सुरेश रैना, साल 2013 सुरेश रैना, एमएस धोनी और माइकल हसी, साल 2014 सुरेश रैना, ड्वैन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, साल 2015 ब्रेंडन मैकुलम, साल 2018 सुरेश रैना, एमएस धोनी, शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, साल 2019 एमएस धोनी, साल 2020 फाफ डुप्लेसी. वहीं साल 2021 में फाफ डुप्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. जबकि आईपीएल 2022 में सीएसके का कोई भी बैटर 400 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL 2022, Ms dhoni, Ruturaj gaikwad