. लंका प्रीमियर लीग (LPL 2020) के 5वें मुकाबले में श्रीलंका के ऑलराउंडर और जाफरा स्टैलियंस के कप्तान थिसारा परेरा (Thisara Parera) ने छक्के-चौकों की बारिश कर दी. परेरा ने दांबुला वाइकिंग के खिलाफ महज 44 गेंदों पर नाबाद 97 रन ठोक दिये. थिसारा परेरा ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके लगाए. मतलब परेरा ने 74 रन बाउंड्री से ही बना डाले.
हंबनटोटा के मैदान पर दांबुला वाइकिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जाफना की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले तक अपने टॉप 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये. अविष्का फर्नान्डो 4, भानुका 6, टॉम मूर्स 5 और धनंजय डिसिल्वा 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शोएब मलिक का अहम विकेट भी 9वें ओवर में जाफना ने गंवा दिया. मलिक को समित पटेल ने 23 रन पर आउट किया. चतुरंगा डिसिल्वा भी 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. जाफना की टीम कम स्कोर पर सिमटती दिख रही थी लेकिन इसके बाद तिसारा परेरा का तूफान आया.
तिसारा परेरा ने क्रीज पर आकर पहले नजरें जमाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली 13 गेंदों पर 13 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने दांबुला के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. अगली 31 गेंदों पर परेरा ने 84 रन ठोक दिये. बता दें तिसारा परेरा 7वें नंबर पर उतरकर दूसरी सबसे बड़ी टी20 पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. परेरा की इस पारी के दम पर एक समय 150 रन बनाने के लिए जूझ रही जाफना स्टैलियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 30, 2020, 18:17 IST