मैथ्यू हेडन एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. किसी भी व्यक्ति को कहीं से भी प्रेरणा मिल सकती है. बस जरूरत है अपनी आंखे खुली रखने की. कई बार एक छोटी सी चीज किसी को प्रेरित कर देती है और उसी प्रेरणा से जिंदगी, करियर सब कुछ बदल जाता है. ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) भी इसके एक उदाहरण हैं कि प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है. हेडन के पूरे करियर को टॉम क्रूज की फिल्म के एक सीन ने हमेशा के लिए बदल दिया. रिकी पोटिंग की अगुआई वाली टीम का अहम हिस्सा रहे हेडन ने 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. हाल ही में हेडन ने खुलासा किया कि उन्होंने टॉम क्रूज (Tom Cruise) की हॉलीवुड फिल्म द लास्ट समुराई देखते हुए उन्हें एक सीन से उससे प्रेरणा ली.
इस सुपरहिट फिल्म के एक सीन में टॉम क्रूज का करेक्टर एक के बाद एक मुकाबलों में नीचे गिरता है और फिर अपना दिमाग और सोच साफ करने के बाद जल्द ही वह चुनौती लेता है. इसी सीन ने हेडन को प्रेरित किया. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने खुलासा किया कि कैसे वह क्षण उनके लिए आंख खोलने वाला साबित हुआ.
वर्तमान पर पूरा ध्यान लगाओ
शेन वॉटसन के साथ पॉडकास्ट में हेडन ने कहा कि खेल के मानसिक पहलू, खेल के शारीरिक पहलू पर ट्रांसफर होते हैं. बल्लेबाजी में शांति और खूबसूरती है, जो अपने आप में एक मेडिटेशन है, जिसे हम याद करते हैं. उन्होंने कहा फिल्म के सीन से उन्होंने सीखा कि बीते समय को पूरी तरह से भूल जाओ और वर्तमान पर ध्यान लगाओ. यही बात उनके करियर की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के दौरान हमेशा अगली गेंद पर ध्यान लगाया.
हेडन ने 1994 में टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने 1996 में दूसरा टेस्ट मैच खेला. मगर इसके बाद वह सिर्फ पांच मैच और खेल पाए और उन्हें टीम के बाहर कर दिया गया. 2000 में उन्होंने मैदान पर वापसी की और 2001 में भारत दौरे पर उन्होंने 500 से ज्यादा रन जड़कर सभी का ध्यान अपनी और खींचाा. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 की औसत और वनडे में 44 की औसत के साथ अपने क्रिकेट करियर को अलविादा कहा. मैथ्यू हेडन 2008 से 2010 तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे.
लॉकडाउन के बीच कोहली को दिखा खिलाड़ियों का 'असली रंग', कहा- कभी सोचा नहीं था..
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket, Matthew Hayden, Ms dhoni, Sports news, Tom Cruise