भाई ने उठा लिया क्रिकेट छोड़ने का फैसला! (AP)
नई दिल्ली. दिसंबर के महीने में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस दौरान सबसे ज्यादा बोलबाला ऑलराउंडर्स का था. इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन (Sam Curran) को आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी डील मिली. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ा. एक तरफ सैम कर्रन पर नोटों की बारिश हुई. वहीं, उनके भाई टॉम कर्रन (Tom Curran) को बेस प्राइज 75 लाख रुपये में भी किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. प्रदर्शन के लिहाज से टॉम कर्रन भी आला दर्जे के ऑलराउंडर माने जाते हैं.
किसी टीम द्वारा नहीं खरीद जाते से निराज इस ऑलराउंडर ने अपने करियर में एक बेहद बड़ा कदम उठा लिया है. टॉम कर्रन ने अचानक यह ऐलान कर दिया है कि वो रेड बॉल क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं. वो अपनी घरेलू टीम सर्रे के लिए भी अब लाल गेंद के क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टॉम कर्रन ने अपनी शारीरिक और मानसिक स्थिति को समझते हुए यह बड़ा कदम उठाया है. वो इस वक्त यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 में खेल रहे हैं.
टॉम कर्रन ने इंग्लैंड के टीम की लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने दो पारियों में 39 और 23 रन बनाए और एक विकेट भी निकाला था. इसके बाद से ही खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्हें नहीं खिलाया जाता है.
सर्रे की वेबसाइट से बातचीत के दौरान टॉम कर्रन ने कहा, “बीते कुछ साल मेरे लिए अच्छे नहीं रहे हैं. जीवन में कुछ निर्णय ऐसे होते हैं, मुझे लगता है कि आप कभी भी उन्हें लेते वक्त 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं होते. मेरे यह निर्णय उनमें से ही एक है. मुझे लगता है ये मेरे शरीर और मानसिक सेहत के लिए जरूरी है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England cricket team, IPL 2023, Sam Curran, Tom Curran