होम /न्यूज /खेल /TOP 10 Sports News : भारत ने 151 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट, राशिद का परिवार अफगानिस्तान में फंसा

TOP 10 Sports News : भारत ने 151 रन से जीता लॉर्ड्स टेस्ट, राशिद का परिवार अफगानिस्तान में फंसा

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 3 सितंबर की बड़ी खबरें.

TOP 10 Sports News: खेल जगत से जुड़ी 3 सितंबर की बड़ी खबरें.

भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 2nd Test) में इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया और सीरीज ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर सिमट गई. वहीं, दिग्गज स्पिनर राशिद खान का परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है, जिस पर अब तालिबान ने कब्जा जमा लिया है.

    भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ उसने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. भारत ने केएल राहुल (129) के शतक की बदौलत पहली पारी में 364 रन बनाए जिसके जवाब में कप्तान जो रूट (180*) की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने 391 रन बनाए. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी 51.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई. बुमराह और शमी ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और 9वें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी की.
    अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इन दिनों इंग्लैंड में द हंड्रेड में खेल रहे हैं लेकिन उनका परिवार अफगानिस्तान में ही है. अफगानिस्तान पर अब तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसे में उन्हें परिवार के अलावा देश के लोगों की भी चिंता सता रही है. राशिद सोशल मीडिया पर लगातार इस बारे में लिख भी रहे हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले राशिद खान ने बताया था कि वे पिछले 5 साल में सिर्फ 25 दिन घर पर रह सके. पिछले तीन साल में उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को खो दिया है.
    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने टोक्‍यो ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उनका पसंदीदा चूरमा खिलाया. वहीं टोक्‍यो में ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को आइसक्रीम पार्टी दी. सिंधु ओलंपिक इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. पीएम मोदी सोमवार को टोक्‍यो ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से मिले. दरअसल 15 अगस्‍त को भारत के 75वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर इन सभी खिलाड़ियों ने लाल किले पर ध्‍वाजारोहण कार्यक्रम के हिस्‍सा लिया था और उसके बाद पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से 16 अगस्‍त को ब्रेकफास्‍ट पर मिले.
    लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 300 के करीब पहुंचाने में अहम योगदान देने वाले पेसर शमी और बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. शमी ने इस मैच में नाबाद 56 रनों की पारी खेली और बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाए. दोनों ने 89 रन की अटूट साझेदारी की. इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद शमी और बुमराह का लॉर्ड्स के पैवेलियन में जबर्दस्त स्वागत हुआ. बीसीसीआई ने बुमराह और शमी के स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे देख आप भी गर्व महसूस करेंगे. वीडियो पहले सेशन के बाद का है, जब बुमराह और शमी लंच ब्रेक के दौरान पैवेलियन लौटे. इन दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय साझेदारी की थी और हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली समेत पूरा सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी बुमराह-शमी का स्वागत करने के लिए लॉर्ड्स की गैलरी में खड़े थे.
    वेस्टइंडीज ने किंग्सटन टेस्ट में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शानदार शुरुआत की. वेस्टइंडीज को चौथी पारी में जीत के लिए 168 रन बनाने थे. 151 रन पर उसके 9 विकेट गिर चुके थे. हार तय नजर आ रही थी. लेकिन 19 साल के जेडन सील्स (Jayden Seales) ने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने केमार रोच (30*) के साथ आखिरी विकेट के लिए नाबाद 17 रन की साझेदारी की. सील्स ने 13 गेंद खेलकर 2 रन बनाए. उनके लिए यह मैच यादगार रहा. क्योंकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे और अपने देश के लिए 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे. जेडन ने पहली पारी में भी 3 विकेट हासिल किए थे.
    टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ओपनर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से तो खुश हैं. लेकिन उन्हें शॉट चयन पर ध्यान देने की सलाह दी है. राठौर ने यह बात ऐसे वक्त पर कही, जब रोहित लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पुल शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. रोहित इस सीरीज में दूसरी बार इस तरह आउट हुए हैं. इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में रोहित के खिलाफ खास रणनीति के तहत शॉर्ट गेंदबाजी की. बल्लेबाजी कोच राठौर ने कहा कि हर बार जब भी वे (रोहित) आउट होते हैं, तो एनालिसिस होगा. हम बात करेंगे कि क्या हुआ और शॉट खेलते हुए वो क्या सोच रहे थे.
    रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा उन पर लगाए गए 3 आरोपों में से 2 का खंडन किया है जबकि एक के लिए गलती मानते हुए फेडरेशन से माफी मांगी है. दरअसल, डब्ल्यूएफआई ने विनेश को टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता दिखाने की वजह से हाल ही में निलंबित किया था. इसके बाद फेडरेशन ने इस पहलवान को एक नोटिस भी भेजा था. विनेश ने इस नोटिस पर नाखुशी जताई है और उन्होंने अपने वकील के जरिए फेडरेशन को जवाब भेज दिया है.
    टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अपनी उपलब्धि के बाद मंगलवार को पहली बार अपने घर पहुंचेंगी जिसके लिए असम के गोलाघाट जिले में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं. इस स्टार मुक्केबाज के पिता टिकेन बोरगोहेन ने बताया कि लवलीन थोड़े ही समय के लिए अपने घर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि लवलीना केवल एक रात के लिए घर में रहेंगी क्योंकि उन्हें अगले कुछ दिनों में अलग-अलग शहरों में सम्मान समारोहों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है.
    19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले आईपीएल-14 के दूसरे चरण से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और कमलेश नागरकोटि के टीम के साथ जुड़ने की खबर आई. केकेआर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. केकेआर ने लिखा, ‘हमारे करन-अर्जुन वापस आ गए.’ हालांकि गिल पिछले दिनों चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट से सीरीज से बाहर हो गए थे, लेकिन उनके फिट होन की खबर है. गिल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं.
    दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बीते दिनों अपने पुराने स्‍पेनिश क्‍लब बार्सिलोना को छोड़कर पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ करार किया. मेसी अब फ्रांस के इस क्‍लब की जर्सी में नजर आएंगे. अपने नए क्‍लब के साथ करार और बाकी कामों की वजह से वह अभी पेरिस में ही ठहरे हुए हैं. उनके साथ पत्‍नी एंटोनेला और 3 बच्‍चे भी है. पूरा परिवार पेरिस के सबसे बड़े होटल्‍स में से एक ली रॉयल मोनसेउ में ठहरा हुआ है. पेरिस के इस होटल का एक दिन का किराया करीब 18 लाख रुपये है. यानी करीब 6 करोड़ रुपये महीने का किराया. इस फाइव स्‍टार होटल में पूल, सिनेमा हॉल भी है.

    Tags: IND vs ENG 2nd Test, India vs England 2nd Test, Jasprit Bumrah, Neeraj Chopra, Pv sindhu, Rashid khan, Taliban in Afghanistan, Tokyo Olympics

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें