मेजबान साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी जीत ली. तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वनडे से पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी.
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल के अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को टीम से जोड़ा है. स्टोइनिस को 9.2 करोड़ जबकि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.
कप्तान यश धुल (Yash Dhull) सहित 5 भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को कोविड-19 की नवीनतम आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते ये सभी भारतीय खिलाड़ी अंडर -19 विश्व कप (Under 19 World Cup) में युगांडा के खिलाफ टीम के अंतिम लीग मैच से बाहर हो गए है.
हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नई टीम अहमदाबाद के कप्तान होंगे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अलावा राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) से भी करार हो गया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले का एक कारण जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) का कठोर जीवन हो सकता है और उन्होंने तीनों प्रारूपों की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपने की वकालत की.
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) कोविड-19 (Covid-19) वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने एक विवादित दावा किया है. उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम 2 ग्रुपों में बंटा था.
भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई (Axar Patel Engagement) कर ली.
आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेंस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान (India vs Pakistan) से खेलेगी. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा
स्पेन के छठे वरीय राफेल नडाल ने आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष एकल मुकाबले में कारेन खाचानोव की चुनौती समाप्त करते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में गत चैम्पियन नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार हुईं
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 22, 2022, 09:08 IST