गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और जेसन रॉय की दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 124 रन बनाए. इंग्लिश टीम ने लक्ष्य 14.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश को इस तरह सुपर-12 चरण में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे श्रीलंका ने 5 विकेट से हराया था.
नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया. टीम प्वाइंट टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के सामने 110 रनों का लक्ष्य रखा. नामीबिया की टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
नामीबिया के पेसर रुबेन ट्रंपलमैन ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में इतिहास रच दिया. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में पारी के पहले ही ओवर में 3 विकेट झटक लिए. ऐसा पहली बार हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप के पारी के पहले ही ओवर में किसी गेंदबाज ने 3 विकेट ले लिए.
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया. स्टार्क साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्डप कप के ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले में खेले थे, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट से लगभग छह महीने का ब्रेक लिया था.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली संभावित हितों के टकराव के विवाद से बचने के लिए एटीके मोहन बागान के निदेशक के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. एटीके मोहन बागान आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के स्वामित्व वाली फुटबॉल टीम है, जिसने सोमवार को एक रिकॉर्ड 7,090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आईफीएल की नई टीम खरीदी है.
टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ इस रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड टीम की परेशानी बढ़ गई है. देश के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल चोटिल हो गए हैं. उनके भारत के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल चार खिलाड़ियों को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उनके स्थान पर नए खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी , शम्स मुलानी और साईराज पाटिल को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
एथलीट नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नाम की सिफारिश की है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा का नाम अन्य ओलंपिक पदक विजेताओं- रवि दहिया, पीआर श्रीजेश और लवलीना बोरगोहाई के साथ सूची में शामिल हैं. अनुभवी भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज को भी सुनील छेत्री के साथ शीर्ष सम्मान के लिए नामित किया गया.
2 बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने फ्रेंच ओपन सुपर-750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली. साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत बाहर हो गए. साइना जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ 11-21, 2-9 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गईं.
भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह और पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भिड़ गए. पाकिस्तानी गेंदबाज ने तो शब्दों की हद तक पार कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने भारत और पाकिस्तान मैच का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिक्सर को सिक्सर, मोहम्मद आमिर चल दफा हो जाओ.
.
FIRST PUBLISHED : October 28, 2021, 06:35 IST