हरभजन सिंह ने उड़ाया कोरोना वैक्सीन का मजाक, IPS ने लगाई फटकार

हरभजन सिंह ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
हरभजन सिंह अलग-अलग कोरोना वैक्सीन की एक्यूरेसी और भारतीयों के रिकवरी रेट को लेकर ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक आईपीएस (IPS) ने भी भज्जी के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2020, 6:37 PM IST
नई दिल्ली. पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के मैदान से दूर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. वह क्रिकेट से लेकर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर बेबाकी से रखते हैं. इस बार उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक ट्वीट किया, लेकिन उनका यह ट्वीट उन पर भारी पड़ गया है. क्योंकि इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, हरभजन सिंह ने अलग-अलग कोरोना वैक्सीन की एक्यूरेसी और भारतीयों के रिकवरी रेट को लेकर ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. एक आईपीएस (IPS) ने भी भज्जी के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है.
हरजभन सिंह ने कोरोना वैक्सीन का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- 'फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्यूरेसी- 94 प्रतिशत. मॉडेर्ना वैक्सीन की एक्यूरेसी- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की एक्यूरेसी- 90 प्रतिशत... भारतीयों का रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत. क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है?'
IND vs AUS: जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने याद की धोनी की सलाह, बोले- मैं हमेशा याद रखता हूं
हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. भज्जी के इस ट्वीट पर आईपीएल रुपिन शर्मा ने लिखा- ''अगर भारतीय क्रिकेट टीम में सभी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले तो, भारत सभी मैच जीत जाए. आंकड़े सही किस तरह होते हैं यह बस उसी क्षेत्र से जुड़ा शख्स जान सकता है.'' आईपीएस शर्मा के अलावा भी बहुत से यूजर्स ने इस ट्वीट के लिए हरभजन सिंह को फटकार लगाई है.
बता दें कि देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को 95 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए. वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई.
अगले साल IPL में 2 नई टीमों की होगी एंट्री! BCCI की AGM लिया जा सकता है आखिरी फैसला: रिपोर्ट
आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में अब भी उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में अभी 4,22,943 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है.
हरजभन सिंह ने कोरोना वैक्सीन का मजाक उड़ाते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- 'फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की एक्यूरेसी- 94 प्रतिशत. मॉडेर्ना वैक्सीन की एक्यूरेसी- 94.5 प्रतिशत, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की एक्यूरेसी- 90 प्रतिशत... भारतीयों का रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत. क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है?'
IND vs AUS: जीत के बाद रविंद्र जडेजा ने याद की धोनी की सलाह, बोले- मैं हमेशा याद रखता हूं
हरभजन सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. भज्जी के इस ट्वीट पर आईपीएल रुपिन शर्मा ने लिखा- ''अगर भारतीय क्रिकेट टीम में सभी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले तो, भारत सभी मैच जीत जाए. आंकड़े सही किस तरह होते हैं यह बस उसी क्षेत्र से जुड़ा शख्स जान सकता है.'' आईपीएस शर्मा के अलावा भी बहुत से यूजर्स ने इस ट्वीट के लिए हरभजन सिंह को फटकार लगाई है.
If everyone in indian cricket team has a MoM award, then India should win all matches.
It doesn't happen that way, bhai. Statistics can be misleading and can help make a fool of ourselves.— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) December 3, 2020
— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) December 3, 2020
Isliye team se bahar kiya tha tumko pic.twitter.com/pbmPZTCUqw
— भाई साहब (@Bhai_saheb) December 3, 2020
— Aarohi Tripathy 🇮🇳 (@aarohi_vns) December 3, 2020
Scientist apka logic sunne ke baad... pic.twitter.com/RclxxPDYqV
— Aman sinha (@_Sinhaji) December 3, 2020
Myth: COVID Cases are Rising But People Aren’t Dying
A fatal velocity ⬇️First 100,000 deaths = 100 daysLast 100,000 deaths = 10 daysInfection fatality rate is lower but absolute number of deaths are now accumulating faster since cases are manifold.Take it seriously.— Fast&Curious (@AmitSawant4686) December 3, 2020
— Diksha🌈 (@BrahmaandKiMaa) December 3, 2020
बता दें कि देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को 95 लाख के पार पहुंच गए, जिनमें से 89.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 35,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 95,34,964 हो गए. वहीं 526 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,38,648 हो गई.
अगले साल IPL में 2 नई टीमों की होगी एंट्री! BCCI की AGM लिया जा सकता है आखिरी फैसला: रिपोर्ट
आंकड़ों के अनुसार देश में 89,73,373 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में अब भी उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में अभी 4,22,943 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.44 प्रतिशत है.