हाल ही में जब असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पृथ्वी ने 379 रन की पारी खेल डाली तो चयनकर्ताओं को मजबूर होकर उन्हें टीम इंडिया में जगह देनी पड़ी. पृथ्वी की पारी रणजी इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी रही. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी उनको इस निजी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी थी.-AFP
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने आसानी से क्लीन स्वीप कर दिया. लेकिन जब बारी आई टी20 की, तो भारत पहले ही मैच में पीछे हो गया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया को पहले टी20 में मेहमानों से करारी हार झेलनी पड़ी. अब दूसरा मुकाबला करो या मरो की स्थिति पर आ चुका है. वहीं, एक तरफ टीम के चयन को लेकर अलग ही बहस छिड़ी हुई है.
हार्दिक पंड्या के लिए प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है. ट्रिपल सेंचुरियन बेंच गर्म कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं पृथ्वी शॉ की. जो कि लंबे समय से टीम इंडिया में मौके का इंतजार कर रहे हैं. ट्रिपल सेंचुरी लगाकर टीम में तो जगह मिल गई. लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनके लिए बाहर किया जाए तो किसे? इस सवाल पर फैंस ने सोशल मीडिया पर आंकड़े दिखाना शुरू कर दिया है. दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पृथ्वी के लिए मौजूदा समय में दीवार बने हुए हैं. मौके नहीं मिलने को लेकर युवा बल्लेबाज ने कई बार निराशा भी जताई है.
पृथ्वी शॉ के सामने दो खिलाड़ी बने दीवार
पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में तभी मौका मिल सकता है जब दो खिलाड़ियों में से किसी एक को आराम दिया जाए. जिनमें ईशान किशन और शुभमन गिल शामिल हैं. ईशान किशन एक विकेटकीपर के तौर पर भरपाई कर रहे हैं ऋषभ पंत की. विकेटकीपर के लिए दूसरा ऑप्शन जीतेश शर्मा है जो कि अभी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. जिसके कारण उम्मीद है कि ईशान अपनी जगह बरकरार रखेंगे. हालांकि, पिछले 10 टी20 मैच में ईशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं, पृथ्वी को अबतक महज 1 टी20 मैच में मौका दिया गया है.
शेफाली वर्मा को चाहिए सबसे स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, वर्ल्ड कप से पहले ही बनाया था प्लान
शुभमन गिल बना सकते हैं मौका
श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में वनडे के डबल सेंचुरियन शुभमन गिल ने डेब्यू किया था. उन्होंने वनडे में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन टी20 में मिले चार मौकों में वह कुछ खास नहीं कर सके. पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद उन्हें महज एक टी20 खेलने को मिला है. शुभमन गिल टीम इंडिया की तरफ से लगातार खेलते आ रहे हैं. यदि उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया जाता है तो पृथ्वी को खेलने का मौका मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Prithvi Shaw, Shubman gill, Team india