आर अश्विन और नॉथन लियॉन इस सीरीज में नंबर वन बनने के लिए कड़ी लड़ाई लड़ेंगे. (AP)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (India vs Australia) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पिछले 3 दिन से टीम इंडिया नागपुर में जमकर पसीना बहा रही थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी बेंगुलरू में प्रैक्टिस कर रही थी. चारो तरफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं, टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन (R Ashwin) भी इस सीरीज को लेकर चर्चित हैं.
अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के महेश पिठिया के सामने प्रैक्टस की. अश्विन का खौफ इतना है कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका में भी इस गेंदबाज को लेकर बहस छिड़ी है. साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी नाथन लियॉन और आर अश्विन की बहस लेकर आमने-सामने आ गए हैं. इमरान मानक और विहान लूबे बस में अश्विन और लियॉन की तुलना करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ESPNcricinfo: The Ashwin vs Lyon debate rages on…
Imran Manack has a cat named Ravi Ashwin 😁
(via @paarlroyals) pic.twitter.com/HOJUW9SP8c
— Omar Aziz (@omareziz) February 6, 2023
देखें अश्विन और नॉथन लियॉन के बीच होगी टक्कर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आर अश्विन और नॉथन लियॉन नंबर वन बनने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. उन्होंने 20 मु्काबलों में 111 विकेट अपने नाम किए थे. आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने 18 मैच में 89 विकेट अपने नाम किए. वहीं, नॉथन लियॉन ने 22 मैच में 94 विकेट लिए हैं. आर अश्विन को इस सीरीज में लियॉन से आगे जाने के लिए उच्च स्तर का प्रदर्शन करना होगा.
कौन होगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चैंपियन? महेला जयवर्धने ने कर दी भविष्यवाणी
उस्मान ख्वाजा में अश्विन का खौफ
मार्निंग हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में ख्वाजा ने कहा, ‘अगर आप अश्विन के खिलाफ लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं तो वह अपनी गेंदबाजी बदल देते हैं. वह उस तरह के इंसान नहीं हैं जो बार-बार एक ही काम करेगा. वह आपको क्रीज से बाहर निकालकर आउट करने की कोशिश करेंगे. इस खेल में कोई गारंटी नहीं है. हमारी बल्लेबाजी में अधिक गहराई है. बीते 10 सालों में हमने काफी कुछ सीखा है. पहले के मुकाबले देखें तो हम बेहतर स्थिति में हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Nathan Lyon, R ashwin, Team india