उमर अकमल ने भारतीय फैन्स की जमकर तारीफ की है. (PIC: AFP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल पिछले काफी सालों से एक्शन बाहर चल रहे हैं. भले ही अकमल पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर हों, लेकिन अपने बयानों से वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. अकमल एक बार फिर से अपने नए बययान को लेकर चर्चा में हैं, जो उन्होंने भारतीय फैन्स को लेकर दिया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने भारतीय फैन्स की जमकर तारीफ की है. 32 साल के क्रिकेटर का कहना है कि जब भी वह भारत में खेले हैं तो उन्हें ऐसा लगा है मानो वह अपने ही देश में खेल रहे हों.
दाइं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. अकमल ने पाकिस्तान में सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं और दोनों ही बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हैं. उमर अकमल ने भारत में 6 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे मैच खेले हैं. यूट्यूब चैनल पर एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट को दिए इंटरव्यू में उमर अकमल ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को सम्मान देने के लिए भारतीय प्रशंसकों की सराहना की है.
उमर अकमल ने इंटरव्यू में कहा, ”इंडिया में खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है. एशिया में खेलना खासतौर पर बहुत अच्छा लगता है. अभी तक मैं पाकिस्तान में होम सीरीज इतनी लंबी नहीं खेला, सिर्फ 2 मैच खेला हूं वो भी टी20 इंटरनेशनल. उसमें भी अनलकी रहा. पहली पहली बॉर पर आउट होता रहा. इंडिया में जब खेलता हूं तो ऐसा लगता है जैसे अपने ही देश में खेल रहा हूं. क्राउड बहुत ज्यादा सम्मान देती है दोनों टीमों को. ये नहीं कि सिर्फ इंडिया को सम्मान देते हैं. वो वहां जो भी टीम आए उसको बहुत सम्मान देते हैं. खासतौर पर पाकिस्तानी प्लेयर्स को बहुत ज्यादा सम्मान मिलता है. मजा आता है वहां खेलने में.”
उमर अकमल पाकिस्तान के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2019 में खेले थे. उन्होंने हाल ही में लाहौर में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में फिर से ट्रेनिंग शुरू की है. वह एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम में वापसी करने के बारे में काफी पॉजिटिव हैं. उमर ने कहा, ”मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं. मैं एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए कमबैक करूंगा. इंशा अल्लाह. मेरा पूरा ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है. अगर मैं अच्छा करता हूं, तो क्वेटा भी अच्छा करेगा, और अगर चयन समिति का मानना है कि मैं अभी भी काफी अच्छा हूं, तो मैं निश्चित रूप से फिर से पाकिस्तान के लिए खेलूंगा.”
उमर अकमल ने आगे कहा, ”मैं अपनी पत्नी, अपने बेटे और अपनी बेटी के लिए खेलना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि वे मुझे मैदान में खेलते हुए देखें. मैं एक बार फिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं. मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि मेरे बच्चे मुझे एक बार फिर पाकिस्तान की जर्सी पहने हुए देखकर बहुत खुश होंगे, और इसने मुझे प्रेरित किया.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Pakistani cricketer, Umar Akmal