पाकिस्तान ने हाल ही में जूनियर क्रिकेट को मजबूत करने के लिए नई सेलेक्शन कमेटी बनाई है. (Pakistan cricket twitter)
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कामरान अकमल को जूनियर सेलेक्शन कमेटी का चीफ बनाने के साथ ही सीनियर टीम का सेलेक्टर भी बनाया है. कामरान के छोटे भाई उमर पिछले 4 साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या बड़े भाई के सेलेक्टर बनने से उनकी पाकिस्तान टीम में वापसी की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. इसके जवाब में उमर ने कहा कि मुझे किसी से उम्मीद नहीं है. मेरा काम मेहनत करना है और बाकी ऊपरवाले के हाथ में है.
बता दें कि उमर ने पाकिस्तान के लिए पिछला मुकाबला 2019 में खेला था. इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रहे हैं. वो अगले हफ्ते से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे. पीएसएल में उमर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलेंगे. उमर ने जियो सुपर को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर कहा, उम्मीद तो मैंने किसी से नहीं लगाई है. मैं सिर्फ अल्लाह से प्रार्थना करता हूं और अपने खेल पर फोकस कर रहा. अगर अल्लाह की मर्जी हुई, तो वापसी के रास्ते खुद बखुद तैयार हो जाएंगे.
उमर को पीसीबी ने सस्पेंड कर दिया था
32 साल के विकेटकीपर बैटर उमर को2020 में फिक्सिंग से जुड़े एक मामले की जानकारी साझा नहीं करने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तो वापसी कर ली है. लेकिन, उन्हें बहुत ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. उमर ने पाकिस्तान की तरफ से 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 खेले हैं. वो इस साल एक भी मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पिछला मुकाबला बीते 29 दिसंबर को नॉर्दर्न पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान कप में खेला था.
कामरान को जूनियर सेलेक्शन कमेटी का हेड बनाया गया
इससे पहले, उमर के बड़े भाई कामरान अकमल को जूनियर सेलेक्शन कमेटी का मुखिया बनाया गया था. यह कमेटी अंडर-13, अंडर-16 और अंडर-19 के लिए ट्रायल्स लेगी. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कामरान को पाकिस्तान की सीनियर टीम की सेलेक्शन कमेटी में भी शामिल किया गया है. कामरान ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा नहीं की है. लेकिन, उन्होंने अपना आखिरी घेरलू मैच अगस्त 2022 में खेला था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kamran akmal, Pakistan cricket, Pcb, Umar Akmal