नई दिल्ली. अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होने में 2 दिन हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अभी से ही रंग में नजर आने लगी है. खिलाड़ी वॉर्म-अप मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि भारत ने लगातार दूसरा वॉर्म-अप मैच जीता और इस बार ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से रौंद दिया. इससे पहले, भारत ने अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज से खेला था और उसे भी 108 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे वॉर्म-अप मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारतीय पारी में कुल 33 चौके और एक छक्का लगा. टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे और 269 रन के टारगेट को सिर्फ 1 विकेट खोकर ही पूरा कर लिया.
इस मैच में भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस की उछाल में बाजी मारी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गेंदबाजों ने कप्तान ढुल के इस फैसले को शुरुआती कुछ ओवर में ही सही साबित कर दिखाया. दोनों कंगारू ओपनर 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जरूर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई. लेकिन इसके बाद टीम ने 83 के स्कोर पर तीसरा और 117 रन पर चौथा विकेट गंवा दिए. लेकिन कप्तान कूपर कोनोली ने डटे रहे और शतक ठोक दिया. इसी शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 268 रन बनाए.
भारत की तरफ से रवि कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा राजवर्धन ने3 विकेट चटकाए. गेंदबाजों के बाद बारी बल्लेबाजों की थी तो उन्होंने भी अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. हरनूर सिंह और अंग्रिश रघुवंशी ने 13.3 ओवर में 74 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर ओपनर अंग्रिश आउट हुए. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिर्फ गेंद फेंकते रह गए और उनके हाथ कोई विकेट नहीं आया.
Virat Kohli 99 के विशेष क्लब में, महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बनेंगे, धोनी भी नहीं कर सके ऐसा
भारतीय बल्लेबाजों ने बाउंड्री की बरसात कर दी. हरनूर सिंह ने 16 चौकों की मदद से 100, शेख रसीद ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 गेंद में 72 रन ठोक डाले. कप्तान यश ढुल ने भी 7 चौके लगाए और 50 रन बनाकर नाबाद रहे. हरनूर और शेख रशीद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. भारत ने 47.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India under 19, Team india, Under 19 World Cup