होम /न्यूज /खेल /भारत को वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर ने 2 दिन पहले लिया था संन्यास, अब लीग क्रिकेट के डेब्यू मैच में 0 पर आउट

भारत को वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर ने 2 दिन पहले लिया था संन्यास, अब लीग क्रिकेट के डेब्यू मैच में 0 पर आउट

भारत को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उनमुक्त चंद ने अब Minor Cricket League में खेल रहे हैं. (PC- Video Grab Peter Della Twitter)

भारत को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उनमुक्त चंद ने अब Minor Cricket League में खेल रहे हैं. (PC- Video Grab Peter Della Twitter)

उनमुक्त चंद ने अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग (Minor Cricket League) में खेलने के लिए 2 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत को 9 साल पहले अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप का चैम्पियन बनाने वाले उनमुक्त चंद ने 2 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Unmukt Chand Retirement) का ऐलान किया था. उन्होंने अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग (Minor Cricket League) से करार किया है. हालांकि, इस लीग में उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा. सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स (Silicon Valley Strikers) टीम की ओर से खेलते हुए उनमुक्त 0 पर आउट हो गए. उन्होंने सिलिकॉन वैली की तरफ से पारी की शुरुआत की थी. लेकिन एक अंदर आती गेंद पर वो क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 3 गेंद खेली थी. हालांकि, उनमुक्त के खराब प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम 15 रन से यह मैच जीत गई.

    उनमुक्त के क्लीन बोल्ड होने का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि वो तेजी से अंदर आती गेंद को भांप नहीं पाते हैं और बोल्ड हो जाते हैं. इस बल्लेबाज से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस साल विजय हजारे और सैयद मुश्ताल अली टी20 ट्रॉफी जैसे सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें दिल्ली की टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला था. इसी वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलने का फैसला लिया.

    उनमुक्त को घरेलू क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले
    उनमुक्त 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन में उत्तराखंड की तरफ से खेले थे. लेकिन वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने इस टीम के साथ आखिरी 6 फर्स्ट क्लास मैच में 144 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2020-21 सीजन में दिल्ली की तरफ से किस्मत आजमाने का फैसला किया था. हालांकि, उन्हें दिल्ली टीम के सेलेक्टर्स ने भी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया. उन्हें विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह दी गई थी. लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

    उन्मुक्त चंद ने कहा- मैं आज भी यह सोचकर इमोशनल हो जाता हूं कि भारत की ओर से फिर कभी नहीं खेल सकूंगा

    18 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था
    उन्मुक्त चंद ने सिर्फ 18 साल और 15 दिन में आईपीएल में डेब्यू कर लिया था. इसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से होने लगी थी. उन्होंने अपने संन्यास के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा था कि आईपीएल खेलना मेरे लिए बड़ा अनुभव था. लेकिन मैं भाग्यशाली नहीं रहा. मुंबई से खेलने वाले उन्मुक्त ने 2015 में बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया था. हालांकि, इसके बाद उन्हें अधिक मौके नहीं मिले और वे आईपीएल से भी दूर हो गए थे.

    Tags: BCCI, Cricket, Cricket news, Unmukt Chand, USA

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें