AUS vs SA Test: उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ा. (cricket australia twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है. इसमें एक बैटर की भूमिका अहम रही है. वो है उस्मान ख्वाजा. उन्होंने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में अपना शतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 206 गेंद खेली. ख्वाजा ने सिर्फ शतक ही नहीं लगाया, बल्कि कई अहम पार्टनरशिप भी की. इसी का नतीजा है कि ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिख रहा है.
अब जब उस्मान के बल्ले से शतक आया तो उसका जश्न मनाना भी लाजमी होता है. वो भी अगर पत्नी और बच्चों के सामने सेंचुरी जमाई हो तो तो खुशी तो दोगुनी हो ही जाती है. इसी वजह से शतक लगाने के बाद उस्मान मैदान पर ही थिरकने लगे. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह उस्मान के टेस्ट करियर का 13वां शतक है. उन्होंने सिडनी टेस्ट के पहले दिन अपने 4 हजार रन भी पूरे किए थे.
उस्मान ने सिडनी में लगाई शतकों की हैट्रिक
उस्मान का यह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगातार तीसरा टेस्ट शतक है. इससे पहले, उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान हुए सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोके थे. उनसे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है. इसमें से दो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हैं. वॉली हेमंड और डग वॉल्टर्स ने भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लगातार 3 टेस्ट शतक ठोके थे. वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी अपने टेस्ट करियर में यह कारनामा कर चुके हैं. अब उस्मान सिडनी में ऐसा करने वाले चौथे बैटर बन गए हैं.
Three tons in a row in Sydney! 🕺
Usman Khawaja rules the SCG! #OhWhatAFeeling#AUSvSA | @Toyota_Aus pic.twitter.com/TOdzk8SrXh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2023
पिछले साल हजार से अधिक रन बनाए
उस्मान के लिए बीते 12 महीने शानदार रहे हैं. उन्होंने पिछले साल सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी के बाद से अब तक 5 टेस्ट शतक ठोके हैं. ख्वाजा ने एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी वापसी से पहले करीब ढाई साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था और हाल ही में 2022 के लिए ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
ODI World Cup के लिए 5 विकेटकीपर पर टीम इंडिया की नजर, एक डार्क हॉर्स; जानें किसका दावा मजबूत
36 साल के उस्मान ने पिछले साल 11 मैच में 67.50 की औसत से 1080 रन बनाए थे. उस्मान सिडनी टेस्ट में 150 रन पूरे कर चुके हैं और अफ्रीकी गेंदबाजों की क्लास लगा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में जैसी शुरुआत चाहिए थी, वो दिला दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, South africa, Steve Smith, Usman khawaja, Vvs laxman