भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मैथ्यू वेड की हरकत पर अपील न करने को लेकर जोस बटलर पर जताई नाराजगी. (Pic- Venktesh Prasad Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच 9 अक्टूबर को खेला गया सीरीज का पहला टी20 मैच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मैच को इंग्लैंड ने 9 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जीत के बाद भी कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) से कुछ लोग खुश नहीं हैं. दरअसल, मैच के 17वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) की फील्डिंग में बाधा डाली और उन्हें धक्का दिया, जिससे वुड कैच नहीं पकड़ सके. इसके बावजूद मैथ्यू वेड को ऑब्सट्रेक्टिंग द फील्ड आउट करार नहीं दिया गया.
वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की इस हरकत पर अपील नहीं की. जिसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी जताई है. उन्होंने वेड की इस हरकत को साफ तौर पर चीटिंग बताया है. हालांकि, बटलर की माने तो उन्होंने फैंस और मीडिया के हंगामे के डर से अपील नहीं की. लेकिन वेंकटेश ने बटलर के इस बयान को बहाना बता दिया है.
‘ये लोग कितना अच्छा बहाना बनाते हैं’- वेंकटेश प्रसाद
पूर्व गेंदबाज ने अपने बयान में कहा, ‘इसे एक शब्द में हम चीटिंग कह सकते हैं और यह शर्मनाक है. ये सारी चीजें खेल भावना के अंतर्गत नहीं आती हैं. जोस बटलर ने भी अपील नहीं करने के लिए अच्छा बहाना बनाया है. ये लोग कितना अच्छा बहाना बना लेते हैं. जहां पर खेल भावना ही नहीं थी वहां पर उसके बारे में बात करते हैं.’
जोस बटलर ने मैथ्यू वेड के खिलाफ आखिर क्यों नहीं की अपील? बताई बड़ी वजह
इंग्लैंड को मिली दमदार शुरुआत
कप्तान जोस बटलर ने चोट के कारण लंबे समय के बाद वापसी की है. उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ 32 गेंदो में 68 रनों की पारी खेली और टीम को स्कोर को 209 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी कम नहीं थे. एलेक्स ने 51 गेंदो में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 200 रन ही बना सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England vs Australia, Jos Buttler, Matthew wade, T20 Series