नई दिल्ली. भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup) में अपने सफर का विजयी आगाज किया. पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को 45 रन से मात दी. भारत की इस जीत के स्टार कप्तान यश ढुल और गेंदबाज विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) रहे. कप्तान ने 82 रन की पारी खेली तो विक्की ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए. विक्की प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने पहले ही मैच में अपना मैजिक दिखा दिया. विक्की की यहां तक पहुंचने की कहानी काफी दिलचस्प है. कोच के कहने पर उनके पिता को पुणे में किराए का घर लेना पड़ा था.
दरअसल जब विक्की 9 साल के थे तो वह क्रिकेट खेलने के लिए रोजाना लोनावाला से मुंबई जाते थे.
भारतीय गेंदबाज के कोच मोहन जाधव ने बताया कि वो अक्सर देखते थे कि विक्की कभी देरी से आते हैं, तो कभी जल्दी आ जाते हैं. एक दिन उन्होंने पूछ ही लिया. तब विक्की ने बताया कि वो रोजाना लोनावाला से आते हैं. उनकी ज्यादातर एनर्जी ट्रेन से आने जाने में ही खत्म हो जाती थी, मगर उन्होंने इसके बावजूद खेल को जारी रखा. वो हमेशा मैदान पर फ्रेश ही नजर आते.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का नहीं बना था कार्ड
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जाधव ने उस पल को याद किया, जब विक्की उनके पास पहली बार आए और उन्होंने उनके पिता कन्हैया को फोन किया. लोनावाला मुंबई और पुणे के रूट पर है, लेकिन क्रिकेट के लिए विक्की को तय करना था कि उन्हें पुणे जाना है या मुंबई. कोच ने कहा कि विक्की मुंबई में खेलते थे. वह रोज लंबा सफर तय करते थे.
विराट कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट कप्तान ? नाम तय, जानिए कब करेगी बीसीसीआई ऐलान
एक दिन वह अपना मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का कार्ड बनवाने गया, मगर कार्ड नहीं बनाया गया, क्योंकि मुंबई में जन्मे खिलाड़ी ही एमसीए टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. इसके बाद मुझे विक्की को पुणे में एनरोल करने के लिए फोन आया. कोच जाधव ने विक्की के पिता को एक अहम सलाह भी दी थी. उन्होंने कन्हैया से कहा था कि आप पुणे में किराए का घर क्यों नहीं ले लेते, जिससे विक्की का समय बचे. इस सलाह के बाद भारतीय गेंदबाज के पिता ने पुणे में किराए का अपार्टमेंट लिया और फिर विक्की का एक नया सफर शुरू हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Under 19 World Cup, Yash Dhull
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया