एशिया कप की ट्रॉफी के साथ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर - फोटो ट्विटर पेज
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के करारे शॉट्स से पूरी दुनिया वाकिफ है. शनिवार को टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले मे हराकर 7वीं बार एशिया कप का खिताब जीता. हरमनप्रीत की तूफानी बल्लेबाजी की दुनिया कायल है लेकिन वह एक छठी क्लास की बच्ची की मुरीद हो गई हैं. एशिया कप में धमाकेदार जीत के बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ सिर्फ एक शब्द लिखा.
भारतीय क्रिकेट को नई उंचाई पर ले जाने वाली हरमनप्रीत को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को परखने का भी खासा तजुर्बा है. उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में जगह बनाई और अपना देश का नाम भी रोशन किया. युवा शेफाली वर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. हरमनप्रीत ने शनिवार को एक लद्दाक की बच्ची का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कुछ ऐसा था जिसे देखने के बाद वह इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाई.
— Harmanpreet Kaur (@ImHarmanpreet) October 15, 2022
डीएसई लद्दाक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में छठी क्लास की लड़की कुछ बेहद शानदार शॉट्स लगाती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची अपने बारे में बता रही है कि वह विराट कोहली बेहद पसंद करती हैं और उनके जैसे एक बैटर बनना चाहती हैं. उन्होंने इस वीडियो में बताया कि उनके पिता ही गुरु है और वह शॉट्स मारना सिखाते हैं.
भारत की आसान जीत
भारत ने शनिवार को खेले गए एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को शानदार गेंदबाजी के दम पर 65 रन के स्कोर पर रोका. इसके बाद स्मृति मंधाना के नाबाद तूफानी अर्धशतक के दम पर महज 8.3 ओवर में जीत का लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर खिताब अपने नाम किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Harmanpreet kaur, Indian Womens Team, Women Asia Cup