होम /न्यूज /खेल /VIDEO World Cup Tales: इंग्लैंड में पहली बार मना क्रिकेट वर्ल्ड कप का जश्न, भारत-ऑस्ट्रेलिया फिर फेल

VIDEO World Cup Tales: इंग्लैंड में पहली बार मना क्रिकेट वर्ल्ड कप का जश्न, भारत-ऑस्ट्रेलिया फिर फेल

T20 World Cup Tales: तीसरा टी20 वर्ल्ड कप 2010 में वेस्टइंडीज में खेला गया. भारत सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उतरा. लेकि ...अधिक पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप हो और भारत हार की हैट्रिक बनाए. वह भी एक बार नहीं, दो-दो बार. मिडास टच वाले माही की कप्तानी में. आम क्रिकेटप्रेमी के लिए यह बात कल्पना से परे थी. लेकिन ऐसा हुआ. भारत ने जिस एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, उन्हीं की कप्तानी में हार का रिकॉर्ड भी बनाने लगा. अब ऐसा कब हुआ और जब भारतीय टीम यूं शर्मसार हो रही थी, तब वह कौन था, जो गर्व से अपनी छाती चौड़ी कर रहा था? वर्ल्ड कप टेल्स में आज उसी वर्ल्ड कप की कहानी.

टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट भी कहा जाता है. इत्तफाक देखिए कि फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप भी फटाफट ही हुए. पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में हुआ और देखते ही देखते तीन साल के भीतर तीसरा वर्ल्ड कप भी आ गया. छोटे फॉर्मेट वाले इस जेंटलमेन गेम का तीसरा टी20 वर्ल्ड कप 2010 में वेस्टइंडीज में खेला गया. भारत हर बार की तरह सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उतरा. लेकिन 2009 की तरह इस बार भी उसका सफर बीच में ही थम गया.

जाहिर है, यह वर्ल्ड कप भारत की हार के लिए याद नहीं किया जाता. यादगार तो इंग्लैंड की जीत रही. क्रिकेट के इस जन्मदाता देश का वर्ल्ड कप जीतने का सपना 2010 में आकर पूरा हुआ. पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के पहले कप्तान बने, जिन्हें वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य मिला. वह भी चिरप्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराकर.

" isDesktop="true" id="4776143" >

वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप में 12 टीमों ने हिस्सा लिया. इन्हें 4-4 के ग्रुप में बांटा गया. भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीते. उसने पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर अफगानिस्तान का काम तमाम किया. लेकिन इसके बाद की कहानी दुखदायी है. टीम इंडिया से खिताब की उम्मीद लगाए भारतीयों को तब झटका लगा, जब वह सुपर-8 में अपने तीनों मैच हार गई. सुपर-8 में उसे ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने हराया. भारत टूर्नामेंट की अकेली ऐसी टीम रही, जो सुपर-8 में एक भी मैच नहीं जीत सकी.

इंग्लैंड के लिए चमत्कार लेकर आया टी20 वर्ल्ड कप

Tags: Cricket world cup, England, Eoin Morgan, T20 World Cup, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें