जम्मू -कश्मीर की टीम ने केरल को हरा विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई-twitter page Mithun Manhas
नई दिल्ली. बीसीसीआई के वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. शनिवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में केरल के खिलाफ टीम ने 7 विकेट की दमदार जीत के साथ इतिहास रच दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम अकीब नबी की शानदार गेंदबाजी के आगे 47.4 ओवर में महज 174 रन ही बना पाई. जवाब में 37.5 ओवर में टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल किया.
जम्मू कश्मीर की टीम के लिए शनिवार 26 नवंबर का दिन एक यादगार दिन बन गया. कड़ी मेहमत से टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. प्री क्वार्टर फाइनल में टीम के लिए गेंदबाज में नबी और बल्लेबाजी में शुभम खजूरिया और कामरान इकबाल ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को अगले दौर में पहुंचाया.
केरल के खिलाफ नबी का ‘चौका’
जम्मू कश्मीर की टीम के मध्यमगति के गेंदबाज अकीब नबी ने अहम मुकाबले में मैच विनिंग परफॉर्मेस कर दिखाया. एक दो नहीं बल्कि मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए. 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले इस गेंदबाज ने पूनम राहुल को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई थी. सिजोमोन और वैसाख को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर टीम को अहम सफलता दिलाई. शानदार गेंदबाजी की बदलौत ही केरल की टीम महज 174 रन पर ही ढेर हो गई.
इकबाल और शुभम की फिफ्टी
केरल से मिले 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू कश्मीर की टीम के लिए शुभम और इकबाल की ओपनिंग जोड़ी ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया. दोनों ने मिलकर 113 रन जोड़ डाले और मुकाबला लगभग 22वें ओवर में टीम की तरफ कर दिया. इकबाल 96 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए जबकि शुभम ने 61 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 76 रन की पारी खेली. जीत की औपचारिकता नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने पूरी कर टीम को क्वार्टर फाइनल का टिकट दिलाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu and kashmir, Vijay hazare trophy
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें