विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में सौराष्ट्र की टीम के खिलाड़ी- twitter BCCI
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी को अपना 21वां विजेता मिल गया है. शुक्रवार 2 दिसंबर को महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट के विजेता का फैसला हुआ. 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 9 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में शेल्डन जैक्सन 133 रन की पारी के दम पर टीम ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल की.
ऋतुराज पर भारी जैक्सन का शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज ने महाराष्ट्र के लिए मुश्किल में शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान ने 131 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 133 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ मिलकर 125 रन की साझेदारी निभाई. यह साझेदारी ही टीम के लिए जीत की सीढ़ी बनीं.
चिराग जानी की हैट्रिक बनी यादगार
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 33 वर्षीय चिराग जानी ने हैट्रिक लेकर इस मैच को यादगार बनाया. 49वें ओवर की पहली गेंद पर सौरभ नावले 13 रन पर चिराग की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए इसके बाद अंडर 19 स्टार राज्यवर्धन हेंगरकर को भी उन्होंने बोल्ड कर दिया. तीसरी गेंद पर विकी ओस्तवाल को एलबीडब्ल्यू आउट कर इस गेंदबाज ने हैट्रिक पूरी की.
सौराष्ट्र दूसरी बार बनीं चैंपियन
महाराष्ट्र को 5 विकेट से हरा सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. इससे पहले साल 2007 में सौराष्ट्र की टीम को बंगाल के खिलाफ जीत मिली थी और टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था. सबसे ज्यादा 5 बार इस ट्रॉफी पर तमिलनाडु की टीम ने कब्जा जमाया है.
.
Tags: Ruturaj gaikwad, Vijay hazare trophy
Blood Pressure Chart: कितना होना चाहिए आपका ब्लड प्रेशर, महिला-पुरुष और उम्र के हिसाब से अभी करें चेक
5 फिल्में बना मेकर्स को भी हुआ होगा अफसोस, कहानी से अभिनय तक सबकुछ है कमजोर, महीनों तक खाली पड़े रहे थिएटर्स
टीवी से की शुरुआत, सलमान-सुशांत संग भी कर चुके हैं काम, 5 फिल्मों और सीरीज से अमित साध ने बनाई अलग पहचान