Vijay Hazare Trophy 2021-22: ऋतुराज गायकवाड़ की टीम टूर्नामेंट से बाहर. (CSK/Twitter) (CSK Instagram)
नई दिल्ली. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विजय हजारे ट्राॅफी में शानदार सफर मंगलवार को खत्म हो गया. उन्होंने ग्रुप राउंड के अंतिम मुकाबले में 168 रन की बड़ी पारी खेली और महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ के खिलाफ 5 विकेट से जीत भी हासिल की. फिर भी उनकी टीम टूर्नामेंट (Vijay Hazare Trophy) से बाहर हो गई. केरल और मप्र की टीम नॉकआउट राउंड में जगह बनाने में सफल रही हैं. ऋतुराज ने 5 में से 4 मैच में शतक लगाया. वे अब तक सबसे अधिक 603 रन भी बना चुके हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 400 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका है.
टूर्नामेंट में महाराष्ट्र को एलिट ग्रुप-डी में जगह मिली थी. ग्रुप की बात की जाए तो केरल, मप्र और महाराष्ट्र तीनों टीम ने 5-5 लीग मैच में से 4-4 में जीत दर्ज की. लेकिन रन औसत के आधार पर महाराष्ट्र की टीम तीसरे नंबर पर रही और नॉकआउट राउंड में जगह नहीं बना सकी. केरल का रनरेट 0.974 का, मप्र का 0.485 का जबकि महाराष्ट्र का 0.104 का रहा. ग्रुप से 2 ही टीम को अगले राउंड में जाना था.
टूर्नामेंट की सबसे बड़ी पारी खेली
टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मंगलवार को टूर्नामेंट में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 132 गेंद पर 168 रन बनाए. 12 चौके और 6 छक्के लगाए. स्ट्राइक रेट 127 का रहा. ओवरऑल टूर्नामेंट की बात करें तो उन्होंने 5 मैच में 151 की औसत से 603 रन बनाए. 4 शतक लगाया. 51 चौके और 19 छक्के जड़े. यानी 70 बाउंड्री लगाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वनडे टीम में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने 4 शतक के साथ विराट काेहली के साथ खास लिस्ट में भी जगह बनाई.
प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 19 को
टूर्नामेंट के तीन प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 19 दिसंबर को होंगे. पहले मैच में विदर्भ का मुकाबला त्रिपुरा से होगा. अन्य 2 मुकाबलों में कर्नाटक-राजस्थान और उप्र-मप्र भिड़ेंगे. क्वार्ट फाइनल के मैच 21 और 22 दिसंबर को होंगे. 5 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. केरल और सर्विसेस के बीच अंतिम-8 का मुकाबला 22 दिसंबर को हाेगा. तमिलनाडु, हिमाचल और सौराष्ट्र की भिड़ंत प्री-क्वार्टर का मुकाबला जीतने वाली टीम से होगा. सेमीफाइनल 24 और फाइनल 26 दिसंबर को होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Ind vs sa, India vs South Africa, Maharashtra, Ruturaj gaikwad, Team india, Vijay hazare trophy, Vijay hazare trophy 2021