सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच दिसंबर से खेला जाएगा. अजिंक्य रहाणे ने पिछले 15 टेस्ट मैचों में 24.76 के औसत से सिर्फ 644 रन बनाए है. पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न टेस्ट में यादगार शतकीय पारी खेलने के बाद वह उम्मीदों पर खरा उतरने में संघर्ष करते रहे है. (PIC: AFP)
लंदन. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का बचाव करते हुए कहा कि अभी वह समय नहीं आया कि उनके फॉर्म को लेकर चिंता करनी पड़े और वह सिर्फ एक कठिन दौर से गुजर रहा है. भारतीय मध्यक्रम खास तौर पर रहाणे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन राठौड़ ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
उन्होंने रविवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद ऐसा दौर भी आता है कि रन नहीं बनते हैं. ऐसे समय में एक टीम के रूप में हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है.” उन्होंने कहा, ”हमने पुजारा को भी देखा. उसे पूरे मौके दिए गए और उसने वापसी करके हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली. उम्मीद है कि अजिंक्य भी जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा. वह अभी भी भारतीय बल्लेबाजी का अहम अंग है. मुझे नहीं लगता कि वह समय आया है कि हमें उसके फॉर्म को लेकर चिंता करनी पड़े.’’
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हो गया सलेक्शन! ….
यह पूछने पर कि क्या रहाणे को कोई तकनीकी समस्या या मानसिक दिक्कत आ रही है, राठौड़ ने कहा, ”जब आप इतनी अहम सीरीज खेल रहे हो , बल्लेबाजों के लिए कठिन हालात में खेल रहे हो और सामने इतना अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण हो तो एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर तकनीक के बारे में हम नहीं सोचते.”
उन्होंने कहा कि कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम की एकाग्रता टूटी थी. उन्होंने कहा, ”हमें उनकी कमी खल रही है. रवि भाई, बी अरूण और आर श्रीधर इस टीम का अहम हिस्सा हैं और पिछले पांच छह साल में टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया है , उसमें उनका योगदान रहा है.”
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, IND vs ENG, India Vs England, Vikram Rathod
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा