होम /न्यूज /खेल /VIDEO: विराट कोहली गुस्से में भड़के, नेट्स पर बोल्ड होते ही स्टम्प्स तोड़ने के लिए उठा लिया बल्ला!

VIDEO: विराट कोहली गुस्से में भड़के, नेट्स पर बोल्ड होते ही स्टम्प्स तोड़ने के लिए उठा लिया बल्ला!

IPL 2022: विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बोल्ड होने के बाद वो खुद से नाखुश नजर आ रहे हैं. (RCB Instagram)

IPL 2022: विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बोल्ड होने के बाद वो खुद से नाखुश नजर आ रहे हैं. (RCB Instagram)

IPL 2022 में अब तक विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है. उन्होंने 3 पारियों में 58 रन बनाए हैं. उनसे आरसीबी को मुंबई इं ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में शनिवार को दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच है. जहां मुंबई को पहली जीत की तलाश है. वहीं, आरसीबी की नजर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने पर होगी. आरसीबी ने पिछला मैच 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. इसमें टीम को जीत मिली थी. टीम इस लय को खोना नहीं चाहती है. इसी वजह से आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स पर जी-तोड़ मेहनत करते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, प्रैक्टिस के दौरान कोहली को एक स्पिनर ने क्लीन बोल्ड कर दिया. वो इससे इतना भड़क गए कि स्टम्प्स तोड़ने के लिए बल्ला तक उठा लिया.

    ट्विटर पर एक फैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कोहली पुणे के एमसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक स्पिन गेंदबाज की अंदर आती गेंद पर लेट कट खेलने की कोशिश में कोहली गच्चा खा जाते हैं और गेंद सीधे उनके मिडिल स्टम्प से जा टकराती है. इसके बाद गुस्से से तमतमाए कोहली विकेट पर मारने के लिए बल्ला उठा लेते हैं. लेकिन विकेट पर मारने से खुद को रोक लेते हैं. हालांकि, वो अपना बैट जमीन पर पटक देते हैं. इससे साफ पता चल रहा है कि वो इस तरह से आउट होने को लेकर कितना नाखुश थे.

    विराट मुंबई के अश्विन से निपटने की तैयारी कर रहे

    दरअसल, विराट मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेंदबाज मुरुगन अश्विन के खिलाफ खुद को तैयार कर रहे थे, जो इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खोज हैं. अश्विन ने अब तक 3 मैच में 4 विकेट लिए हैं और कई बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से परेशान किया है. विराट को भी शायद इस बात का अंदेशा है कि अश्विन उन्हें परेशान कर सकते हैं. इसी वजह से उन्होंने नेट्स पर लेग स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ जमकर अभ्यास किया.

    चार साल से बेंच पर ही बैठा था धोनी जैसे छक्के लगाने वाला बल्लेबाज, अब मिला डेब्यू का मौका

    RCB vs MI Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

    विराट ने IPL 2022 में अब तक फिफ्टी नहीं जड़ी

    आईपीएल 2022 में अब तक विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आ रहा है. उन्होंने 3 पारियों में 58 रन बनाए हैं. पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 41 रन की पारी छोड़ दें, तो विराट ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. अच्छी बात यह है कि उनकी टीम आरसीबी अपने 3 में से 2 मैच जीतने में सफल रही है और पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 9वें पायदान पर है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है.

    Tags: IPL 2022, RCB vs MI, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें