India vs England: जो रूट 2021 में 5 टेस्ट शतक बना चुके हैं. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली 2021 में टेस्ट मैचों में जो रूट के मुकाबले एक चौथाई रन भी नहीं बना सके हैं. 70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके विराट 21 महीने से सैकड़े के लिए तरस रहे हैं. वहीं, जो रूट (Joe Root) ने सिर्फ 7 महीने में 5 शतक ठोक दिए हैं. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ही आउट ऑफ फॉर्म हैं. भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी बुरा हाल है. पुजारा इस साल अंग्रेज कप्तान के एक तिहाई के बराबर रन ही बना पाए हैं. रहाणे का प्रदर्शन और भी बुरा है.
खेल में चोट कब लग जाए और फॉर्म कब खो जाय, यह कोई नहीं जानता. लेकिन अगर किसी एक टीम के 3 सबसे सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म एक साथ खो जाए तो क्या कहिएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England) खेल रही भारतीय टीम के साथ यही हो रहा है. विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा इस साल मिलकर भी टेस्ट मैचों में 1055 रन ही बना पाए हैं. यह जो रूट के इस साल के कुल रनों से 222 रन कम है.
जो रूट ने 67.21 की औसत से रन बनाए
जो रूट 2021 में टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन (Most Run in 2021) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें 67.21 की औसत से 1277 रन बनाए हैं. अंग्रेज कप्तान के बल्ले से इस साल 5 शतक निकल चुके हैं. इनमें भारत के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है. लॉर्ड्स में पिछले हफ्ते खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में तो वे आउट ही नहीं हुए थे. उनकी यह फॉर्म मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए खतरा बनी हुई है.
22.00 की औसत से रन बना रहे रहाणे
अब बात विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की. पुजारा और रहाणे ने इस साल 9-9 और कोहली ने 7 टेस्ट मैच खेले हैं. पुजारा ने इन मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं. रहाणे और कोहली तो 400 का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं. रहाणे ने 22.00 की औसत से 330 रन बनाए हैं. कोहली 26.45 की औसत से 291 रन ही बना सके हैं. कोहली की तरह पुजारा भी इस साल शतक नहीं बना पाए हैं. रहाणे के नाम एक शतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 2021 का नंबर-1 गेंदबाज; झटके 38 विकेट, पर कप्तान-कोच नहीं दे रहे प्लेइंग XI में जगह
PAK vs WI: पाकिस्तान को बारिश से हुआ बड़ा फायदा, चोटिल खिलाड़ी के दम पर दी वेस्टइंडीज को चुनौती
रोहित-ऋषभ ने ऊंचा रखा मान
कोहली, रहाणे और पुजारा के आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद भारत ने इस साल किसी भी देश से ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. इसकी वजह गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन और बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की फॉर्म है. इस साल सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे और ऋषभ पंत चौथे स्थान पर हैं. रोहित ने 9 टेस्ट मैच में एक शतक की मदद से 690 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस साल 9 मैच में 644 रन बनाए हैं. उनके नाम भी एक शतक दर्ज है.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, Cricket Records, India Vs England, Joe Root, Virat Kohli