India vs Pakistan: भारत ने अंतिम गेंद पर जीता मुकाबला. (BCCI Twitter)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को अपने करियर की बेस्ट पारी खेली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के एक मुकाबले में जब टीम इंडिया 31 रन पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब पूर्व कप्तान ने मोर्चा संभाला. मैच पाकिस्तान से (IND vs PAK) था, ऐसे में दोनों ही टीमों पर दबाव था. लेकिन कोहली को चेस मास्टर कहा जाता और उन्होंने एक बार फिर इसे साबित भी किया. मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल किया. कोहली 53 गेंद पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली 21 गेंद पर उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी. भारतीय टीम सुपर-12 के अपने दूसरे मुकाबले में 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ उतरेगी.
आईसीसी ने मैच के बाद एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि जैसे ही आर अश्विन विजयी शॉट खेलते हैं, कोच राहुल द्रविड़ मैदान पर ही चीख पड़ते हैं और खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने लगते हैं. इसके बाद वे स्टेडियम के अंदर जाकर विराट कोहली को काफी देर तक गले लगाते हैं और जीत की बधाई देते हैं. मालूम हो कि बतौर कोच यह टूर्नामेंट राहुल द्रविड़ के लिए भी बेहद अहम है.
A packed MCG chanting for Virat Kohli 🏟
Raw vision: Behind the scenes of India’s sensational win 📹
Goosebumps. #T20WorldCup | #INDvPAK pic.twitter.com/MNjmOLKO7r
— ICC (@ICC) October 23, 2022
पंड्या पूरे स्टेडियम में घूमे
वीडियो में हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक मैदान में घूम-घूमकर फैंस को चीयर कर रहे हैं. वे विराट कोहली को भी अपने साथ ले जाते हैं. मैदान में मौजूदा 90 हजार फैंस- कोहली, कोहली.. चिल्ला रहे हैं. मालूम हो कि पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर भी पाकिस्तान पर मिली जीत के साथ अपने आप को रोक नहीं सके थे और मैदान पर ही उछलने लगे थे. इसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें इतनी खुशी 1983 में वर्ल्ड कप जीतने पर भी नहीं मिली थी.
रोहित ने पाकिस्तान पर जीत के बाद कोहली की एक नहीं 3 फोटो शेयर की, दिल जीतने वाला मैसेज भी लिखा-
विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ वे टी20 वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया.
.
Tags: IND vs PAK, India Vs Pakistan, Pakistan, Rahul Dravid, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना