विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक विवादास्पद आउट का शिकार हुए. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट तराजू पर रखा हुआ है. दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन रख दिए. उधर, टीम इंडिया ने अपने 5 बल्लेबाजों को 100 के अंदर ही खो दिया. टीम इंडिया पर हावी दिखे नाथन लायन (Nathan Lyon), जो पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद सभी की नजरें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर थीं.
विराट कोहली दूसरे दिन अच्छी लय में थे. लेकिन उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया, वह एक विवादास्पद आउट का शिकार हुए. जो कि लगातार चर्चा का विषय बना रहा. मैथ्यू कुनेमन की गेंद पर विराट ने डिफेंस करने की कोशिश की और उधर अंपायर नितिन मेनन उंगली खड़ी कर चुके थे. अब विराट ने रिव्यू लिया, लेकिन यह इतना बारीक था कि कैमरा अंपायर भी क्लियर नहीं कर सके. अंत में कोहली को आउट करार दिया गया. थर्ड अंपायर के देखने पर गेंद बल्ले और पैड दोनों पर एक साथ लगती नजर आ रही थी. विराट ने इसे लेकर ड्रेसिंग रूम में नाराजगी भी जताई.
क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार यदि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लगती है तो ऐसी स्थिति में गेंद को पहले बैट से लगा माना जाएगा. यदि इस तरह से देखा जाए तो विराट कोहली नॉटआउट थे. हालांकि, कोहली के आउट होने के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पारी को संभाल लिया. उन्होंने आर अश्विन के साथ एक शतकीय साझेदारी की. अक्षर ने 74 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसकी बदौलत टीम इंडिया 262 रन तक पहुंच गई.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Nitin Menon, Team india, Virat Kohli