कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच ने पंत को दी सलाह. (AP)
नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला बिल्कुल खामोश गुजर रहा है. उन्हें पुराने फॉर्म में लौटने के लिए लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन वो इसके बावजूद विफल साबित हो रहे हैं. पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) भी उनसे नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने युवा खिलाड़ी को डोमेस्टिक क्रिकेट में शिरकत करने की सलाह दी है.
इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स से बात करते हुए राजकुमार ऑन फी शर्मा ने कहा, ‘ऋषभ पंत काल्ड प्रदर्शन बिलकुल खराब रहा. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैनेजमेंट उन्हें इतने मौके दे रही है. हम सब जानते हैं कि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान उन पर कितना भरोसा दिखाया था. इसके बाद भी उन्हें कई मौके मिलते रहे. भले ही उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन, वह व्हाइट बॉल में विफल रहे.’
शर्मा ने आगे कहा, ‘जब आप फॉर्म में नहीं हो तो वापस से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने में कोई बुराई नहीं है. अगर आप संघर्ष कर रहे होते हैं तो आपको बेसिक्स पर काम करने की जरूरत होती है. ऋषभ पंत को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए. जब वह फॉर्म में आ जाए तब उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी चाहिए.’
बता दें कि ऋषभ पंत टी20 विश्व कप में भी 2 मैच खेलें. उन्होंने इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में सभी मैच खेलें. वहीं बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मात्र पहले वनडे में जगह दी गई थी. उनके अच्छे प्रदर्शन के बाबजूद उन्हें दूसरे और तीसरे वनडे में जगह नहीं दी गई. हालांकि, ऋषभ पंत को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैनेजमेंट ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Rishabh Pant, Team india, Virat Kohli