होम /न्यूज /खेल /सूर्या के पास है एक ऐसा शॉट कि एबी डिविलियर्स भी हैं फेल!...विराट के कोच को बना लिया दीवाना

सूर्या के पास है एक ऐसा शॉट कि एबी डिविलियर्स भी हैं फेल!...विराट के कोच को बना लिया दीवाना

सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट के दीवाने हुए विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा. (AFP)

सूर्यकुमार यादव के स्कूप शॉट के दीवाने हुए विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा. (AFP)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने अतरंगी शॉट्स के चलते अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं. श्रीलंका के खिलाफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से दी शिकस्त.
दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी को होगी.

नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन तीसरे मैच में मेजबान टीम ने श्रीलंका को 91 रन के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से आग देखने को मिली. उन्होंने आखिरी मुकाबले में तूफानी शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 फॉर्मेट में अपना तीसरा शतक लगाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने छोटे प्रारूप में दो-दो शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतकीय पारियां खेली हैं. लेकिन स्काई उनके पास तेजी से पहुंच रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ सूर्या के दूसरे सबसे तेज शतक के बाद कई दिग्गज उनके मुरीद हो चुके हैं. इतना ही नहीं, मिस्टर 360 के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने मेहमानों को चारो दिशाओं में दौड़ लगाने पर मजबूर कर दिया. इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी उनके स्कूप शॉट के दीवाने को चुके हैं.

" isDesktop="true" id="5186377" >

स्कूप शॉट काफी जोखिम भरा है- राजकुमार शर्मा

न्यूज टुडे स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान विराट के कोच ने कहा, ‘यह एक शानदार दस्तक थी. वह खुद में सुधार करने के बाद गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए, यह देखकर काफी अच्छा लगा. स्कूप शॉट खेलते समय उनके बल्ले की गति शानदार है, जो करना आसान काम नहीं है. यह काफी जोखिम भरा शॉट है. इसके लिए बैटर को गेंद की लाइन और लंबाई को बहुत जल्दी पढ़ना पड़ता है. यह शॉट खेलने के लिए काफी कौशल की आवश्यकता होती है. यहां तक कि स्कूप के शानदार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और तिलकरत्ने दिलशान भी इस बात से सहमत होंगे कि सूर्यकुमार यादव ने इसमें महारत हासिल की है.’

हारिस रऊफ के मन में हमेशा रहेंगे विराट के दो छक्के, आंखे बंद करके भी कोहली को पहचाना

स्काई ने केएल राहुल को किया पीछे

मिस्टर 360 ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को पीछे छोड़ दिय है. केएल राहुल भारत की तरफ से दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 46 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन स्काई ने यह स्थान उनसे ले लिया है. सूर्या ने 52 गेंद में 8 चौकों और 9
शानदार छक्कों की मदद से 112 रन की बेहतरीन पारी खेली.

Tags: India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav, T20 cricket, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें