विराट कोहली ने मजेदार ट्वीट कर दी मनीष पांडे को शादी की बधाई
News18Hindi Updated: December 3, 2019, 6:50 PM IST

मनीष पांडे कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताने के अगले ही दिन शादी के बंधन में बंध गए. (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा टीम इंडिया (Team India) के अन्य खिलाड़ियों ने भी मनीष पांडे (Manish Pandey) को शादी की बधाई दी है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 3, 2019, 6:50 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे (Manish Pandey) अपनी कप्तानी में कर्नाटक (Karnataka) की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जिताने के बाद अगले दिन सोमवार को एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) के साथ विवाह बंधन में बंध गए. मनीष पांडे ने शादी के दौरान क्रीम कलर की शेरवानी और सिल्वर कलर का साफा पहना हुआ था. वहीं आश्रिता ने सुनहरे लाल रंग की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी. टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी को शादी की बधाई दी है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मजेदार ट्वीट का दोनों को भविष्य के लिए शुभमानाएं दीं हैं.
विराट बोले-बधाई हो पांडेजी...
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया, 'बधाई हो पांडेजी, आप दोनों को खुशियां और जिंदगी के खूबसूरत पल मुबारक. गॉड ब्लेस यू.' मनीष पांडे के लिए ये घरेलू सीजन शानदार रहा है. उन्होंने न केवल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम की. सोमवार को मनीष पांडे (Manish Pandey) की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें बधाई दी थी. टीम ने ट्वीट कर कहा, 'आपको शुभकामनाएं. मनीष पांडे और आश्रिता को ढेर सारा प्यार.'
रोहित बोले-ये आपकी सर्वश्रेष्ठ पारी होगी
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप दोनों को दुनियाभर की खुशियां मिलें. विश्वास कीजिए, ये आपकी सर्वश्रेष्ठ पारी होगी.' टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'बधाई मनीष पांडे.' वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, 'नई पारी के लिए आपको बहुत बहुत बधाई.' भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'शादी की बहुत बधाई. ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे. ढेर सारा प्यार.'
कर्नाटक को जिताया खिताब
कर्नाटक (Karnataka) के कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए फाइनल में 45 गेंद पर 60 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने इस मुकाबले में एक रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. ये लगातार दूसरा साल है जब कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है. मनीष पांडे ने भारत के लिए 23 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
तापसी पन्नू ने दिया मिताली राज को जन्मदिन का तोहफा, ये वादा कर जीता दिल
विराट बोले-बधाई हो पांडेजी...
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया, 'बधाई हो पांडेजी, आप दोनों को खुशियां और जिंदगी के खूबसूरत पल मुबारक. गॉड ब्लेस यू.' मनीष पांडे के लिए ये घरेलू सीजन शानदार रहा है. उन्होंने न केवल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, बल्कि विजय हजारे ट्रॉफी भी अपने नाम की. सोमवार को मनीष पांडे (Manish Pandey) की आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उन्हें बधाई दी थी. टीम ने ट्वीट कर कहा, 'आपको शुभकामनाएं. मनीष पांडे और आश्रिता को ढेर सारा प्यार.'

मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए 23 वनडे और 32 टी-20 खेले हैं. (फाइल फोटो)
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आप दोनों को दुनियाभर की खुशियां मिलें. विश्वास कीजिए, ये आपकी सर्वश्रेष्ठ पारी होगी.' टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्य सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'बधाई मनीष पांडे.' वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा, 'नई पारी के लिए आपको बहुत बहुत बधाई.' भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'शादी की बहुत बधाई. ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे. ढेर सारा प्यार.'
Loading...Congratulations Pandey ji. Wish you both a lifetime of beautiful moments and happiness. God bless you both 😇🙏@im_manishpandey
— Virat Kohli (@imVkohli) December 3, 2019
कर्नाटक को जिताया खिताब
कर्नाटक (Karnataka) के कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) ने टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए फाइनल में 45 गेंद पर 60 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने इस मुकाबले में एक रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. ये लगातार दूसरा साल है जब कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है. मनीष पांडे ने भारत के लिए 23 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
तापसी पन्नू ने दिया मिताली राज को जन्मदिन का तोहफा, ये वादा कर जीता दिल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 3, 2019, 6:12 PM IST
Loading...