विराट सेलेक्शन नहीं होने पर पूरी रात रोए थे. (AP)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े है. वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है. आज हम विराट कोहली से जुड़ा आपको एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे जब विराट कोहली स्टेट टीम में चयन नहीं होने से खूब रोने लगे थे.
एक बार विराट ने अनएकेडमी द्वारा आयोजित एक लाइव सेशन में इस बारे में बताया था. विराट ने कहा,” मेरे लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था, जब मैं स्टेट टीम में नहीं चुना गया था. क्योंकि मैंने अच्छा स्कोर किया था. मैंने हर मौके पर अपना 100 प्रतिशत दिया था. इसके बावजूद मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था . मैं पूरी रात रोया था. मैंने कोच से पूछा था कि मेरा चयन क्यों नहीं हुआ. मुझे आज तक इस बारे में नहीं पता चल सका.”
Rohit Sharma vs MS Dhoni: कौन है IPL का बेहतर कप्तान? वीरेंद्र सहवाग ने बताया
2006 में किया स्टेट टीम में डेब्यू
बता दें कि कोहली ने साल 2006 में दिल्ली की टीम में डेब्यू किया था. 2 साल तक दिल्ली के लिए खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. हालांकि, अपने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. वह मात्र 12 रन बना सके थे.
17 साल की उम्र में चल बसी थी मां, पिता ने की वॉचमैन की नौकरी, अब करोड़ों का मालिक है भारतीय दिग्गज
विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने अपने लंबे करियर में टीम इंडिया के लिए बहुत रन बनाए हैं. उन्होंने 24 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 105 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैचों में क्रमश: 8131, 12809 और 4008 रन बनाए हैं. इन तीनों फॉर्मेट्स में विराट ने शतक भी जड़े हैं. उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 46 और टी20 में 1 शतक जड़ा है.
.
Tags: Indian Cricketer, Team india, Virat Kohli, Virat Kohli Record