विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका एक साल की हो गई हैं.. (फोटो आभार instagram/@anushkasharma)
नई दिल्ली. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) 11 जनवरी 2022 को एक साल की हो गई हैं. आज उनके पहले जन्मदिन जहां एक तरफ फैन्स सेलिब्रेशन और वामिका की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पर भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा की पत्नी रोमी मित्रा ने वामिका की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर दी है. इस तस्वीर में वामिका को ऋद्धिमान की बेटी अन्वी के साथ पार्क में खेलते हुए देखा जा सकता है. यह तस्वीर कब और कहां की है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.
हालांकि, देखने पर लग रहा है कि रोमी मित्रा ने वामिका की जो तस्वीर शेयर की है, वह थ्रो बैक है. सबसे पहले अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा ने वामिका को सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अब, ऋद्धिमान साहा की पत्नी रोमी मित्रा ने एक अनदेखी फोटो के साथ वामिका को बर्थडे विश (Vamika 1st Birthday) किया है.
इस फोटो में वामिका की पीठ कैमरे की तरफ है, वहीं, वह अन्वी के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. अनुष्का ने रोमी की पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और उन्हें धन्यवाद दिया है.
अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा ने उनके जन्मदिन पर वामिका और उनके माता-पिता की तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया. उन्होंने लिखा, “हैप्पी ग्रोइंग किडो, सबसे अच्छे माता-पिता अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के साथ बहुत सारी यादें.”
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हालांकि, अभी तक वामिका के पहले जन्मदिन के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स वामिका की जन्मदिन की बधाई अपने-अपने अंदाज में दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा इस वक्त विराट कोहली और टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका में हैं. क्रिकेटर और टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है.
.
Tags: Anushka sharma, Cricket news, Off The Field, Vamika, Virat Kohli