नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे (IND vs SA 3rd ODI) के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका की पहली झलक दिखी. जब टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही थी, तब विराट की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्क्रीन पर नजर आईं. उनकी गोद में बेटी वामिका थी. वामिका की पहली झलक देखने का इंतजार काफी लोग बेसब्री से कर रहे थे, ऐसे में रविवार को उनकी यह चाहत पूरी हो गई.
केपटाउन में सीरीज के तीसरे वनडे के दौरान विराट कोहली की बीवी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद थीं. वह स्टैंड्स में अपनी बेटी वामिका के साथ खड़ी थीं, तब ही कैमरा उनकी ओर गया. वामिका पिंक ड्रेस पहने अनुष्का की गोद में थीं. यह पहली बार है, जब वामिका की झलक उनके फैंस को देखने को मिली.
इसे भी देखें, ‘विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं, उनसे छुड़वाई गई’; पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान-VIDEO
पिछले साल 11 जनवरी को वामिका का जन्म हुआ था, तब से लेकर अब तक उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया तक पर नजर नहीं आई है. हाल में उनका जन्मदिन दक्षिण अफ्रीका में मनाया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. हालांकि वामिका की साफ तस्वीर किसी को भी देखने को नहीं मिली थी.
#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022
विराट कोहली और अनुष्का काफी वक्त से अपनी बेटी की तस्वीर क्लिक ना करने की अपील करते रहे हैं. ऐसे में प्रसारणकर्ता स्टार को लेकर कुछ यूजर्स ने टिप्पणी भी की. हाल में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंची थी, तब भी विराट ने कैमरामैन से अपील की थी कि वे वामिका की तस्वीर ना क्लिक करें. अनुष्का जल्द ही फिल्म स्क्रीन पर नजर आएंगे, वह महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में उनका किरदार निभा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Cricket news, Vamika, Virat Kohli, Virat kohli daughter