नई दिल्ली. विराट कोहली VS रोहित शर्मा कप्तानी विवाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Virat Kohli Press Conference) के बाद विराट कोहली बनाम सौरव गांगुली (Virat Kohli vs Sourav Ganguly) जैसा हो गया है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किसी और ने नहीं, खुद विराट कोहली ने की. कोहली ने कहा कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाने की जानकारी इस फैसले से सिर्फ डेढ़ घंटे पहले दी गई. इस बारे में उनसे पहले कोई बात नहीं की गई. विराट ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम लिए बिना उनके उस दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें दादा ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तान बने रहने की अपील की थी.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों से परदा हटाया. उन्होंने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. विराट ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ किसी तरह का विवाद होने की खबरों का भी खंडन किया. विराट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से रोहित शर्मा और उनके बारे में चल रही बातें भले ही ठंडी पड़ जाएं, लेकिन दादा के साथ उनके अनबन को हवा मिल गई है.
विराट कोहली ने इस साल सितंबर में टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी. भारतीय कप्तान ने अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के दावे के बारे में सवाल उठा दिए. कोहली ने कहा, ‘जब मैंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी तो मुझे कभी नहीं कहा गया कि आप कैप्टेंसी मत छोड़िए, बल्कि उसे बहुत अच्छे से रिसीव किया गया. कहा गया कि यह बहुत प्रोग्रेसिव स्टेप है और सही डायरेक्शन में है.’
This is getting serious between virat kohli and dada
Both have opposite words
Definitely not a good sign for indian cricket.#BCCI pic.twitter.com/9owZ3jnnBC— Frozen (@ein_scofield) December 15, 2021
इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि उन्होंने विराट कोहली से व्यक्तिगत तौर पर बात करके कहा था कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए. लेकिन यह सही बात है कि वे वर्कलोड महसूस कर रहे हैं. इसलिए यह ठीक है. महान क्रिकेटर रहे हैं.
अब जबकि विराट कोहली ने सौरव गांगुली के दावे को सबके सामने आकर सार्वजनिक तौर पर खारिज कर दिया है. ऐसे में गेंद सौरव के पाले में है कि वे बताएं कि ऐसी बात हुई भी थी या नहीं. अगर सौरव सामने नहीं आते हैं तो यह माना जा सकता है कि जो विराट कोहली कह रहे हैं वही बात सच है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Cricket news, India vs South Africa, Rohit sharma, Sourav Ganguly, Virat Kohli
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!