होम /न्यूज /खेल /VIDEO: विराट कोहली का एक सपना रह गया अधूरा! जानें पूर्व कप्तान की कुछ रहस्यमयी बातें

VIDEO: विराट कोहली का एक सपना रह गया अधूरा! जानें पूर्व कप्तान की कुछ रहस्यमयी बातें

विराट कोहली ने शेयर किए अपनी जिंदगी के कुछ रहस्यमयी पल. (BCCI)

विराट कोहली ने शेयर किए अपनी जिंदगी के कुछ रहस्यमयी पल. (BCCI)

विराट कोहली दुनिया के एक मशहूर क्रिकेटर्स हैं. दुनिया के हर कोने में कोहली का नाम चलता है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होगी.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हर हैं. हर देश में विराट के फैन बसे हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी कोहली अक्सर छाए रहते हैं. एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर होने के नाते कोहली के पास एक छोटा सा परिवार और सब कुछ है. टीम इंडिया के लिए पूर्व कप्तान अपना सौ प्रतिशत देते नजर आते हैं. लेकिन क्या किसी को पता भी है कोहली का भी एक सपना है जो अधूरा रह गया. जिसको लेकर उन्होंने अफसोस जताया है.

विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ अनजाने किस्सों का खुलासा किया. उस इंटरव्यू में विराट से सबसे पहले पूछा गया कि वह एक 16 वर्षीय कोहली को क्या संदेश देना चाहेंगे? जिसके बाद रन मशीन ने एक सोचा समझा उत्तर दिया. उन्होंने कहा, ‘दुनिया के बारे में थोड़ा और जानों, दिमाग थोड़ा खोलो, दिल्ली के बाहर भी जीवन है.’

लता जी से मिलने का मौका नहीं मिला- विराट कोहली

एक एतिहासिक महिला के बारे में पूछने पर विराट ने मशहूर सिंगर लता मंगेशकर को याद किया. विराट डिनर के लिए उनके साथ जाना चाहते थे, इसे लेकर उन्होंने अफसोस जताया, ‘मुझे कभी लता जी के साथ मिलने का मौका नहीं मिला. उनके साथ बातचीत करना और उनके जीवन और यात्रा के बारे में जानना काफी अच्छा होता.’ लता मंगेशकर भारत की सबसे महान सिंगर रहीं. उनका निधन 6 फरवरी को 2022 में हो गया था.

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी तुलना पर मच गया बवाल…आंकड़ों से जानें कौन है बेस्ट?

कोहली का प्लैंकिंग रिकॉर्ड बेहतरीन

विराट कोहली ने अपने प्लैंकिंग रिकॉर्ड का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनका साढ़े तीन मिनट का रिकॉर्ड है. इसके अलावा उन्होंने मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली का जिक्र किया, जिनके साथ वह एक द्वीप पर फंसे रहना चाहेंगे. मौजूदा समय में पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.

Tags: Lata Mangeshkar, Team india, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें