विराट कोहली कार ड्राइव कर अकेले अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. (Screengrab)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का कारवां अब दिल्ली पहुंच चुका है. टीम इंडिया शुक्रवार (17 फरवरी) से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भिड़ेगी. दूसरा टेस्ट मैच अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा जो विराट कोहली (Virat Kohli) का होम ग्राउंड है. विराट कोहली कार में अकेले सवार होकर प्रैक्टिस के लिए अपने होम ग्राउंड पर पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
भारतीय टीम ने पिछले 36 वर्षों से फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर कोई भी टेस्ट मैच नहीं गवाया है. टीम इंडिया नागपुर से मंगलवार को दिल्ली पहुंची. विराट कोहली ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक सेल्फी अपलोड की. सेल्फी में कोहली की आंखों पर काले रंग का बड़ा चश्मा दिखाई दे रहा है. वह कार में अकेले ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘ दिल्ली स्टेडियम की ओर वर्षों बाद एक लॉन्ग ड्राइव. बेहद भावुक कर देना वाल लम्हा.’
यह भी पढ़ें:VIDEO: हार्दिक पंड्या… शादी.. और शैंपेन की बोतल.. भारतीय ऑलराउंडर ने वाइफ संग यूं मनाया जश्न
दिलफेंक हार्दिक पंड्या.. इन हसीनाओं से जुड़ चुका है नाम.. मॉडल और एक्ट्रेस संग रहे अफेयर
विराट ने स्लिप में कैच की प्रैक्टिस की
विराट कोहली बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचकर प्रैक्टिस में जुट गए. उन्हें अकेले स्लिप में फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि बैटर श्रेयस अय्यर फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में दिल्ली टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. सूर्या को नागपुर में टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला था जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.
विराट कोहली होम ग्राउंड पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे
टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं को तीन दिन में ही पारी और 132 रन से रौंद दिया था. भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. पहले टेस्ट मैच में विराट का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. ऐसे में वह अपने होमग्राउंड पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
.
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Virat Kohli