होम /न्यूज /खेल /IND vs SA: विराट कोहली की गलती से हार गई टीम इंडिया! अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा

IND vs SA: विराट कोहली की गलती से हार गई टीम इंडिया! अफ्रीकी कप्तान ने किया खुलासा

Ind vs SA: डीन एल्गर ने कहा कि डीआरएस विवाद से उनकी टीम को फायदा हुआ.  (AFP)

Ind vs SA: डीन एल्गर ने कहा कि डीआरएस विवाद से उनकी टीम को फायदा हुआ. (AFP)

Virat Kohli DRS Controversy: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का मानना है कि विराट कोहली के डीआरएस विवाद से उनकी टीम ...अधिक पढ़ें

    केपटाउन. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने कहा कि डीआरएस विवाद से उन्हें भारत के खिलाफ निर्णायक तीसरे टेस्ट में लक्ष्य तक पहुंचने का समय मिल गया. उन्होंने कहा कि इस विवाद के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ध्यान भटक गया था. एल्गर को पगबाधा आउट देने का फैसला तीसरे अंपायर ने बदल दिया क्योंकि हॉकआई तकनीक में गेंद को स्टम्प के ऊपर से जाते हुए दिखाया गया. इससे भारतीय खेमा नाराज हो गया और कप्तान कोहली, उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने दक्षिण अफ्रीकी प्रसारक सुपर स्पोटर्स को स्टम्प माइक पर तंज कसे.

    जीत के लिये 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका  ने उस समय एक विकेट पर 60 रन बनाये थे. भारतीय टीम डीआरएस विवाद में उलझ गई और मेजबान ने अगले आठ ओवर में 40 रन बना डाले. डीन एल्गर  ने कहा, ‘‘ इससे हमें समय मिल गया और हमने तेजी से रन बनाये. इससे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इससे हमें फायदा हुआ. उस समय वे मैच के बारे में भूल ही गए थे और जज्बाती हो गए थे. मुझे इसमें काफी मजा आया. शायद वे दबाव में थे और हालात उनके अनुकूल नहीं थे जबकि उन्हें इसकी आदत नहीं है. ’’

    उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत खुश थे लेकिन तीसरे और चौथे दिन अच्छी बल्लेबाजी करनी थी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. हमें अतिरिक्त अनुशासन के साथ अपने बेसिक्स पर अडिग रहकर खेलना था.’’ बॉक्सिंग डे टेस्ट में 113 रन से हार के बाद एल्गर ने टीम के साथ तल्ख बातचीत की जिसका नतीजा अनुकूल रहा. उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू सीरीज का पहला मैच हारना कभी भी आदर्श नहीं होता. दक्षिण अफ्रीका में हालांकि धीमी शुरूआत करने का चलन बन गया है. हम पहला टेस्ट हारने के बाद जागे और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करके बाकी मैच जीते.’’

    IND vs SA: कोहली-अश्विन-राहुल बड़ी मुसीबत से बचे, डीआरएस पर मचाया था हंगामा

    डीआरएस (DRS) विवाद में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, आर अश्विन और केएल राहुल सजा से बच गए हैं. आईसीसी के मैच अधिकारियों ने भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को आचार-संहिता का उल्लघंन नहीं माना है.

    Tags: Dean Elgar, Hindi Cricket News, Ind vs sa, India vs South Africa, KL Rahul, R ashwin, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें