विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव के कमेंट का शानदार जवाब दिया है. (BCCI)
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. 4 में से 3 मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम ग्रुप 2 प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है. दरअसल टीम इंडिया को प्वॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंचाने में विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया है.
दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को कई मैच जिताए हैं. दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से काफी जुड़े रहते हैं. बांग्लदेश के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की तस्वीर शेयर की थी. जिसपर सूर्यकुमार यादव ने शानदार कमेंट किया था. विराट ने भी उस कमेंट पर शानदार जवाब दिया है.
दरअसल विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की तस्वीर शेयर की. जिसपर सूर्या ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फायर है’. सूर्या के इस कमेंट का जवाब देते हुए विराट कोहली ने लिखा, ‘भाऊ सबसे ऊपर’. इन कमेंट्स पर हजारों की संख्या में लाइक्स मिले हैं.
View this post on Instagram
इमरान खान पर हमले के बाद ट्रेंड करने लगा Asia Cup 2023, भारतीय क्रिकेट फैंस ने रख दी ऐसी मांग
बता दें कि सूर्यकुमार यादव भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं. यही वजह है कि विराट कोहली ने उन्हें सबसे ऊपर बताया. सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 विश्व कप में 4 मैचों में कुल 164 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली 220 रनों के साथ सबसे टॉप पर हैं. यह दोनों ही बल्लेबाज 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Suryakumar Yadav, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Virat Kohli
IPL 2023: एक्शन से भरा रहा आईपीएल का पहला दिन, तमन्ना- रश्मिका, अरिजीत ने बिखेरा जलवा, गिल-ऋतुराज भी चमके
Kajal Aggarwal ने बताई हिंदी सिनेमा की बड़ी खामियां, बोलीं फ्रेंडली है साउथ इंडस्ट्री, बॉलीवुड में...
दुनिया के 5 ऐसे देश, जहां मौजूद हैं 1 हजार से भी ज्यादा एयरपोर्ट, खूबसूरती में भी किसी से कम नहीं