होम /न्यूज /खेल /IPL 2023: RCB का खिताब इस बार पक्का! 'कप्तान' बन गया टीम का कोच, कोहली का बड़ा राज किया फाश

IPL 2023: RCB का खिताब इस बार पक्का! 'कप्तान' बन गया टीम का कोच, कोहली का बड़ा राज किया फाश

MI के खिलाफ मैच से पहले RCB के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खास शख्स पहुंचा. (RCB Twitter)

MI के खिलाफ मैच से पहले RCB के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खास शख्स पहुंचा. (RCB Twitter)

IPL 2023 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा. आरसीबी जीत के साथ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

IPL 2023 में आरसीबी का पहला मैच मुंबई इंडियंस से है
विराट कोहली के खास दोस्त ने भरा आरसीबी में जीत का मंत्र

नई दिल्ली. IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल (रविवार) को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. ये मुकाबला बैंगलुरू में खेला जाएगा. आरसीबी आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली और पूरी टीम इस सीजन में इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसके लिए आरसीबी जोरदार तैयारी कर रही है. इस तैयारी को और पुख्ता करने के लिए कप्तान भी पहुंचा.

अब आप सोच रहे होंगे कि आरसीबी की तैयारी को पुख्ता कराने के लिए कौन सा कप्तान आ गया. तो बता दें वो कप्तान कोई और नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री हैं. जो विराट कोहली के पक्के दोस्त हैं और टीम की हौसला अफजाई के लिए प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे थे. सुनील छेत्री ने टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और शानदार कैच भी लपका. इसका वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.

आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे सुनील छेत्री
इस वीडियो में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी दाईं और हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है, स्पोर्ट्स का क्रॉस कल्चर!. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान छेत्री ने आरसीबी की जर्सी भी पहनी हुई थी.

विराट के साथ दिखी गजब की बॉन्डिंग
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विराट कोहली से भी काफी देर बात की. इस दौरान दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सुनील और विराट बचपन के दोस्त हैं. दोनों दिल्ली के ही हैं और अक्सर एक-दूसरे की हौसलाअफजाई करते नजर आ जाते हैं. इस बार सुनील ने विराट की आरसीबी के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें जीत का मंत्र दिया.

KKR का पीछा नहीं छोड़ रही एक परेशानी, 7 खिलाड़ी भी नहीं ढूंढ पाए हल, क्या नया कप्तान दूर कर पाएगा टेंशन?

‘मैं अक्सर कोहली के लिए ये कहता हूं, लेकिन…’ ऋतुराज की पावर हिटिंग से सहवाग हैरान, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के बाद सुनील ने विराट कोहली से जुड़ा एक बड़ा राज फाश किया. उन्होंने बताया कि मैं और विराट जब मिलते हैं तो खेल, फिटनेस और एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं. मैं नहीं जानता कि लोगों को ये बात पता है कि नहीं. लेकिन, विराट काफी मजाकिया हैं. मुझे लगता है कि विराट को ये पता चलेगा कि मैं आपको ये बताया है कि तो पता नहीं वो इसे पसंद करेंगे या नहीं. लेकिन, विराट हंसने की वजह ढूंढ ही लेते हैं.

Tags: IPL 2023, Rcb, Sunil chhetri, Virat Kohli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें