MI के खिलाफ मैच से पहले RCB के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खास शख्स पहुंचा. (RCB Twitter)
नई दिल्ली. IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल (रविवार) को 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. ये मुकाबला बैंगलुरू में खेला जाएगा. आरसीबी आज तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. विराट कोहली और पूरी टीम इस सीजन में इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. इसके लिए आरसीबी जोरदार तैयारी कर रही है. इस तैयारी को और पुख्ता करने के लिए कप्तान भी पहुंचा.
अब आप सोच रहे होंगे कि आरसीबी की तैयारी को पुख्ता कराने के लिए कौन सा कप्तान आ गया. तो बता दें वो कप्तान कोई और नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री हैं. जो विराट कोहली के पक्के दोस्त हैं और टीम की हौसला अफजाई के लिए प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे थे. सुनील छेत्री ने टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और शानदार कैच भी लपका. इसका वीडियो आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे सुनील छेत्री
इस वीडियो में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपनी दाईं और हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच लपका. इस वीडियो का कैप्शन दिया गया है, स्पोर्ट्स का क्रॉस कल्चर!. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान छेत्री ने आरसीबी की जर्सी भी पहनी हुई थी.
Cross culture of sports! Indian football captain and legend Sunil Chhetri dropped by at the Chinnaswamy to watch RCB practice, and spent time with Virat Kohli and the boys. @chetrisunil11‘s fielding skills are 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/I87yvEDg8G
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2023
विराट के साथ दिखी गजब की बॉन्डिंग
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विराट कोहली से भी काफी देर बात की. इस दौरान दोनों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सुनील और विराट बचपन के दोस्त हैं. दोनों दिल्ली के ही हैं और अक्सर एक-दूसरे की हौसलाअफजाई करते नजर आ जाते हैं. इस बार सुनील ने विराट की आरसीबी के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें जीत का मंत्र दिया.
आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेने के बाद सुनील ने विराट कोहली से जुड़ा एक बड़ा राज फाश किया. उन्होंने बताया कि मैं और विराट जब मिलते हैं तो खेल, फिटनेस और एक-दूसरे को चुटकुले सुनाते हैं. मैं नहीं जानता कि लोगों को ये बात पता है कि नहीं. लेकिन, विराट काफी मजाकिया हैं. मुझे लगता है कि विराट को ये पता चलेगा कि मैं आपको ये बताया है कि तो पता नहीं वो इसे पसंद करेंगे या नहीं. लेकिन, विराट हंसने की वजह ढूंढ ही लेते हैं.
.
Tags: IPL 2023, Rcb, Sunil chhetri, Virat Kohli
एक्ट्रेस नहीं प्राइवेट जॉब करने वाली लड़की बनी इस हैंडसम हीरो की दुल्हन, सामने आई PICS, पहुंचे कई फिल्म स्टार
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम