विराट कोहली करीब 1 महीने के ब्रेक पर हैं और वह एशिया कप में वापसी करेंगे. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब एक महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. अब वह एशिया कप (Asia Cup-2022) में वापसी करेंगे. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 28 अगस्त को खेलेगी. विराट से उनके फैंस को काफी उम्मीदें भी हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगता है कि विराट क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाद इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे.
33 साल के विराट कोहली अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह पिछले करीब 3 साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. उन्होंने नवंबर 2019 में आखिरी बार टेस्ट मैच में शतक लगाया था. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलने के बाद यह स्टार बल्लेबाज ब्रेक के बाद क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है.
इसे भी देखें, टी20 वर्ल्ड कप में किसने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स? देखिए- टॉप-10 में कौन-कौन शामिल
शेन वॉटसन ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ में कहा, ‘थोड़े समय का आराम निश्चित रूप से उनकी (विराट) मदद करेगा जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करेंगे. आप देख सकते थे कि आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2022) दौरान उनकी ऊर्जा थोड़ी कम लग रही थी. वह हमेशा ही आत्मविश्वास से भरे थे लेकिन इसमें थोड़ी कमी नजर आ रही थी.’
कोहली का पिछला दौरा इंग्लैंड के खिलाफ था जिसमें वह सभी फॉर्मेट में महज 76 रन ही बना सके थे और इसमें 5वां (पुनर्निधारित) टेस्ट, 2 वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल थे. वॉटसन ने आगे कहा, ‘विराट क्रिकेट से थोड़े समय के लिए दूर रहे. उनकी पुरानी चमक इस एशिया कप में फिर से दिखेगी. ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी नजदीक है.’
उन्होंने कहा, ‘जब आपको एक ब्रेक मिल जाए, खासतौर से भारतीय क्रिकेटर काफी खेलते हैं तो विराट एक महीने के ब्रेक के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे.’ वॉटसन ने कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. उन्हें इसके लिए कुछ गेंद जरूर खेलनी होंगी लेकिन वह फिर से बेहतरीन क्रिकेट खेलते दिखेंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Shane Watson, Virat Kohli